RAIPUR NEWS: Gynecologist Dr. Anjana Kumar suspended, major action in the case of death of pregnant woman

RAIPUR NEWS:स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंजना कुमार पर गिरी निलंबन की गाज, प्रसूता की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई

Featured जुर्म

RAIPUR NEWS:स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंजना कुमार पर गिरी निलंबन की गाज, प्रसूता की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई

RAIPUR NEWS:रायपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बीरगांव में प्रसव के बाद महिला मरीज की मौत के मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के तहत स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंजना कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

RAIPUR NEWS:जांच में सामने आया है कि डिलीवरी के बाद रात के समय किसी भी चिकित्सा अधिकारी की ड्यूटी निर्धारित नहीं थी। डॉक्टर अंजना कुमार द्वारा प्रसूता की स्थिति का आवश्यक फॉलोअप नहीं लिया गया, जिसे लापरवाही माना गया और यही वजह महिला की मौत बताई गई है। निलंबन के दौरान डॉक्टर अंजना कुमार बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगी। साथ ही उन्हें नियमानुसार निर्वाहन भत्ता भी मिलेगा।

RAIPUR NEWS:यह मामला 22 वर्षीय साक्षी निषाद की मौत से जुड़ा है, जिसकी डिलीवरी बीरगांव CHC में हुई थी। परिजनों का कहना है कि डिलीवरी के करीब 12 घंटे बाद, 10 और 11 जून की दरमियानी रात साक्षी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जब वार्ड ब्वॉय ने उसे इंजेक्शन दिया और पानी पिलाया, तब उसकी हालत और बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि उस वक्त कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था और समय पर इलाज न मिलने के कारण साक्षी की मौत हो गई। इस दौरान स्टाफ द्वारा परिजनों से दुर्व्यवहार किए जाने की भी शिकायत सामने आई है।