Raipur News: PTJNMC professor accused of sexual harassment: used to call in cabin and touch indecently, FIR lodged in police station

Raipur News :PTJNMC के प्रोफेसर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप:केबिन में बुलाकर करते थे बैड टच, थाने में कराई FIR

Featured जुर्म

Raipur News :PTJNMC के प्रोफेसर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप:केबिन में बुलाकर करते थे बैड टच, थाने में कराई FIR

Raipur News :रायपुर : पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज में कम्युनिटी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. आशीष सिन्हा पर उनके ही डिपार्टमेंट की स्टूडेंट ने सेक्सुअल हैरासमेंट का केस किया है। छात्रा ने प्रोफेसर डॉ सिन्हा पर छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है।

Raipur News :मौदहापारा थाने की पुलिस ने डॉ. सिन्हा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 और 75(2)(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी डॉ आशीष सिन्हा चेक रिपब्लिक जाने की तैयारी में है। उनकी टिकट भी हो चुकी है। उन्हें वहां एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होना है।

Raipur News :छात्रा के मुताबिक डॉ सिन्हा उन्हें अपने केबिन में बुलाकर बैड टच करते थे। इसके अलावा शिकायत करने पर इंटरनल एग्जाम में फेल करने जैसी धमकी भी दी है। ये हैरासमेंट सिर्फ फिजिकली नहीं था। डिजिटली भी डॉ सिन्हा अपनी स्टूडेंट को अलग-अलग तरह के ऑफर दिया करते थे। ये हैरासमेंट पिछले एक साल से चल रहा था।