Raipur News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में तीनों चालानी कार्रवाई के दौरान रुपये लेते दिखाई दे रहे थे।
Raipur News: घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है, जहां पदस्थ एएसआई परमेश्वर चौधरी, आरक्षक शिवकांत मिश्रा और आरक्षक विनय सिंह का वीडियो वायरल हुआ था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने इसे लापरवाही, अनुशासनहीनता और संदिग्ध आचरण मानते हुए तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र रायपुर संबद्ध कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।