*समाचार*
*राष्ट्रीय यूथ रेडक्रास कैंप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे बस्तर के छात्र*
जगदलपुर, 28 अगस्त 2025/ बस्तर जिले के दो होनहार छात्र निरंजन निषाद और योगेश ठाकुर, राष्ट्रीय इंटर-स्टेट यूथ रेडक्रास ट्रेनिंग कैंप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। राष्ट्रीय इंटर-स्टेट यूथ रेडक्रॉस ट्रेनिंग कैंप हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 22 अगस्त से आयोजित किया जा रहा है। निरंजन निषाद वीर योद्धा जकारकन भतरा शासकीय महाविद्यालय बकावंड से हैं, जबकि योगेश ठाकुर शहीद हरचंद नाईक शासकीय महाविद्यालय तोकापाल के छात्र हैं। इन दोनों छात्रों का चयन राज्य स्तर पर हुआ था, जिसके बाद वे अब राष्ट्रीय स्तर पर इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं।
इस उपलब्धि पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी बस्तर जिले की पूरी टीम ने दोनों छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इनमें अध्यक्ष और जिला कलेक्टर हरीश एस, सचिव संजय बसाक, उपाध्यक्ष अलेक्जेंडर एम. चेरियन, चेयरमैन मनीष गुप्ता, वाइस चेयरमैन नरेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष ऋषि भटनागर, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र महापात्र, और यूथ रेडक्रॉस उपसमिति के अध्यक्ष अनूप अवस्थी शामिल हैं। साथ ही दोनों महाविद्यालयों के प्रोफेसरों, छात्रों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इन युवा प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित किया है। यह कैंप युवाओं को रेडक्रॉस के सिद्धांतों और मानवीय सेवा के कार्यों में प्रशिक्षित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है, जिससे वे समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।