TI line attached

TI line attached: शहर बंद, थानेदार पर गिरी गाज…लाइन हाजिर….रेप पीड़िता की मां को भेजा था जेल, जांच कमेटी का गठन….पढ़िए पूरा मामला…

जुर्म ट्रेंडिंग राज्य-छत्तीसगढ़

 

 

 

TI line attached: बिलासपुर/रतनपुर। रनतपुर थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है। यह आदेश एसपी संतोष सिंह ने जारी किया है। रतनपुर टीआई कृष्णकांत सिंह को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं, एएसपी ग्रामीण के नेतृत्व में एक जांच टीम बनाई है।

TI line attached: लोगों में जबरदस्त नाराजगी

TI line attached: रेप पीड़िता की विधवा मां के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में आज रविवार को रतनपुर शहर स्व स्फूर्त बंद है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की धर्म नगरी रतनपुर में एक विधवा महिला के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के विरोध में लोगों में जबरदस्त नाराजगी है।

TI line attached: शनिवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और ब्राह्मण समाज द्वारा एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई थी। वहीं, रविवार को शहर बंद का आह्वान किया गया था. पुलिस कार्रवाई से आक्रोशित लोगों ने बंद को स्व स्फूर्त समर्थन दिया है।

TI line attached: मामले की जांच के लिए दल का गठन…

TI line attached: इधर, एसपी संतोष सिंह ने मामले की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में एक दल का गठन किया है. इसमें एसडीओपी कोटा सिद्धार्थ बघेल और निरीक्षक परिवेश तिवारी को शामिल किया गया है। एसपी ने घटनाक्रम और एफआईआर के सम्पूर्ण तथ्यों की जांच रिपोर्ट सात दिवस के भीतर देने का आदेश दिया है। साथ ही, यह आश्वस्त किया है कि दोषियों के खिलाफ लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

TI line attached: हिंदू संगठन के प्रदर्शन के बाद एक्शन

TI line attached: हिंदू संगठन के प्रदर्शन के बाद एसपी संतोष सिंह ने रतनपुर टीआई को लाइन अटैच किया गया है।भारी मात्रा में पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।

TI line attached: रतनपुर थाने का घेराव करके जमकर हंगामा

TI line attached: रेप पीड़िता की मां को जेल भेजने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने शनिवार को भी देर शाम रतनपुर थाने का घेराव करके जमकर हंगामा किया। उन्होंने टीआई समेत जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने और पीड़िता को न्याय देने की मांग की है। आज रतनपुर बंद है। बिगड़ते हालात को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मूड पर है।

 

रेप पीड़िता और उसकी मां को न्याय दिलाने की मांग।

TI line attached: पुलिसकर्मियों को चूड़ियां भी भेंट की

TI line attached: दुष्कर्म पीड़िता की मां पर काउंटर केस दर्ज करने के विरोध में शनिवार को हिंदू संगठन के लोगों ने रतनपुर में रैली निकालते हुए थाने का घेराव किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने पुलिसकर्मियों को चूड़ियां भी भेंट की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल थे, जिन्होंने सड़क पर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया।

TI line attached: रतनपुर बंद का ऐलान कर दिया

TI line attached: हंगामे के बाद बिगड़ते हालात को देखते हुए एडिशनल एसपी सिटी, एसडीओपी कोटा सहित तहसीलदार थाने में देर रात तक डटे रहे। जिले भर से पुलिस जवानों को रतनपुर बुला लिया गया है। करीब दो घंटे तक यहां जमकर बवाल मचा। आंदोलनकारियों ने पीड़िता को न्याय नहीं मिलने पर रतनपुर बंद का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

TI line attached: हिंदूवादी संगठन ने प्रदेशभर से लोगों को बुलाया

TI line attached: दरअसल, शनिवार को पीड़िता और हिंदूवादी संगठन के लोग इस केस की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर रढ संतोष सिंह से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान रढ संतोष सिंह ने कानून के अनुसार कार्रवाई करने की बात कह दी। साथ ही कहा कि दस साल के बच्चे के साथ जो घटना हुई है, उस पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस केस में रेप पीड़िता से कोई लेना देना नहीं है। उनके इस जवाब से असंतुष्ट हिंदूवादी संगठन के लोगों ने प्रदेश भर के लोगों को रतनपुर बुला लिया और थाने का घेराव करके विरोध-प्रदर्शन करने लगे।

TI line attached: पुलिस को पूरी जांच कर लेनी चाहिए थी

TI line attached: दुष्कर्म जैसे संगीन केस में काउंटर केस दर्ज करने पर वकील प्रियंका शुक्ला का कहना है कि, आरोपी पक्ष के लोगों ने यदि आरोप लगाया है तो कानून कहता है कि इस पर तत्काल कार्रवाई करने के बजाए पुलिस को पूरी जांच कर लेनी चाहिए थी। यदि शिकायत करने पर दुष्कर्म पीड़िता के प्रार्थी को ही जेल भेज दिया जाए तो अन्य पीडितों का क्या होगा? दुष्कर्म के बाद रसूखदारों के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज कराने थाना कैसे आएगा? समझौता कराने के लिए यह हमेशा के लिए परंपरा बन जाएगी और हर आरोपी ऐसा करेगा।

TI line attached: केस दर्ज होने के डर से कोई पीड़ित थाने नहीं जाएगा

TI line attached: हाईकोर्ट के एडवोकेट समीर सिंह का कहना है कि, इधर परिवार पर केस दर्ज होने के डर से कोई पीड़ित थाने नहीं जाएगा। यह गंभीर विषय है। पुलिस हर मामलों में कानून को अपनी तरह से जस्टिफाई करने लगती है। इस केस में पुलिस को गंभीरता बरतनी चाहिए थी।

 

TI line attached
TI line attached

TI line attached: अपना पक्ष रखने तक का मौका नहीं दिया गया

TI line attached: दरअसल पुलिस को दुष्कर्म के आरोपी के परिजनों ने 19 मई को पीड़िता की मां के खिलाफ थाने में शिकायत की। उसी दिन एफआईआर दर्ज हुआ। एफआईआर से पहले ही महिला को गिरफ्तार कर लिया गया था। इतना ही नहीं उसी दिन महिला को जेल भी भेज दिया गया। महिला को अपना पक्ष रखने तक का मौका नहीं दिया गया।

TI line attached: नाबालिग बच्चे के प्राइवेट पार्ट से छेड़खानी की

TI line attached: कृष्णकांत सिंह ने कहा, जिस युवक पर रेप का आरोप है, उसी युवक के घर 10 साल का लड़का रायपुर से आया था। वह एक दिन मोहल्ले की दुकान में फ्रूटी लेने जा रहा था, तभी विधवा महिला उसे चॉकलेट देने के बहाने अपने घर ले गई, और नाबालिग बच्चे के प्राइवेट पार्ट से छेड़खानी की।

 

 

रतनपुर में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।

 

READ MORE: ED RAID Aamir Khan : Aamir Khan के घर ईडी की ताबड़तोड़ कार्यवाही, ट्रकों में भर-भर के निकले नोट

TI line attached: जान से मारने की धमकी दी

TI line attached: बच्चे के रोने पर किसी को यह बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद से बच्चा सदमे में आ गया था।इस घटना के कुछ ही दिन बाद बच्चे की मां रतनपुर आई और उसे लेकर रायपुर चली गई। वहां उसका बेटा गुमशुम और डरा-सहमा रहता था। बेटे से पूछने पर उसने पूरी आपबीती बताई। इसके बाद उसे रतनपुर लाकर उस महिला की पहचान कराई गई।

TI line attached: रेप पीड़ित लड़की ने बताया

TI line attached: रेप पीड़ित लड़की ने बताया, केस दर्ज कराने के बाद से उन्हें डराया-धमकाया गया। इसके साथ ही पैसों की लालच देकर समझौता कराने की कोशिश की गई। लेकिन, हम लोग तैयार नहीं हुए, तब ळक के साथ मिलकर मां पर झूठे आरोप लगाकर केस बना दिया गया है। इस मामले में पुलिस और आरोपी के परिवार वाले मिले हुए हैं। हम गरीब हैं, हमारा कोई नहीं है। इसलिए इस तरह से साजिश रची गई है।

 

READ MORE: RBI 2000 Note: 2000 के नोट को लेकर आरबीआई के पूर्व गवर्नर का बड़र बयान…क्या 500 और एक हजार रुपए के आएंगे नए नोट, पढ़िए अपडेट खबर…