Today Gold Price

Today Gold Price : सोने के भाव को लेकर बड़ा अपडेट, आपकी भी चमक सकती है किस्मत,, देखें आज का भाव

Featured बिजनेस

 

Today Gold Price: सबसे महँगी धातु सोना आज औंधे मुंह गिरा गया है. आज आयी गिरावट से सोना खरीदने वालों की पाचो उंगलियां घी में है. आज सुबह होते ही सोने और चांदी की कीमतों में भारी कमी देखी जा रही है. 24 कैरेट सोना गिरकर 60140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. तो 22 कैरेट सोना 55090 रुपये पर आ गई है.

Today Gold Price : आपको बता दें कि सोना अपने ऑल टाइम से 1000 रुपये कम में कारोबार कर रहा है. वही अगर आप लोग अभी सोना नहीं ख़रीदे तो पछताना पद सकता है. सोना में बीते 24 घंटे में 220 रुपये की गिरावट आयी है. 24 कैरेट सोना 60140 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वही 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 55,090 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 60,860 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 56,800 रुपये दर्ज की गई। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 60,710 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 55,650 रुपये दर्ज की गई।

Today Gold Price : आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 60,710 रुपये दर्ज किया गया। इसके अलावा 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 55,650 रुपये रहा। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 52,285 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 47,927 रुपये है।

 

READ MORE: IGKV NEWS: ठेकेदार के गुर्गों ने कृषि विश्विद्यालय के छात्रों को हॉस्टल में घुसकर पीटा, आम चोरी के शक में छात्रों की धुनाई, विश्विद्यालय ने FIR तक नहीं कराया, पढ़िए पूरा मामला

 

Today Gold Price : कीमत 55,650 रुपये दर्ज किया गया

 

Today Gold Price : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सोने का रेट 160 रुपये (प्रति 10 ग्राम) की गिरावट दर्ज की गई। यहां 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 60,710 रुपए रहा, 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 55,650 रुपये दर्ज किया गया। ताजा भाव के लिए क्लीक करें.

 

 

READ MORE: BREAKING: ग्रामीणों ने CM को बनाया बंधक, इतने घंटे तक रखा गया एक घर में, प्रदेश के बड़े अफसर भी पहुंचे, फिर क्या हुआ पढ़िए पूरी खबर