Tomato Price

Tomato Price: सब्जियों के दामों में भारी इजाफा, आखिर टमाटर क्यों हुआ लाल, इतने रुपये के पार पहुंच सकता है भाव

Featured टेक्नोलॉजी बिजनेस राज्य-छत्तीसगढ़

 

Tomato Price: रायपुर/नई दिल्ली। बारिश का मौसम शुरू हो गया है। वहीं अब सब्जियों के दामों भारी इजाफा हो रहा है। कमजोर सप्लाई के चलते टमाटर की कीमतें तेजी से ऊपर चढ़ रही हैं। राजधानी रायपुर कि बात करें तो टमाटर के दाम 60-70 रुपए हो गया है। वहीं दिल्ली में 80-90 रुपए बिक रहा है। टमाटर के दाम 100 रुपए तक पहुंचने का अनुमान है।

Tomato Price: बता दें कि टमाटर की कम बुवाई ने इसकी आवक को प्रभावित किया है। कोलार के टमाटर उगाने वाले एक किसान का कहना है कि इस साल पहले के मुकाबले टमाटर की फसल कम लगी है।

Tomato Price: पिछले हफ्ते इसके भाव 80 रुपये के पार पहुंच गए थे

Tomato Price: पिछले हफ्ते इसके भाव 80 रुपये के पार पहुंच गए थे। कमजोर सप्लाई के चलते हो टमाटर की कीमतें तेजी से ऊपर चढ़ रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोलार की थोक एपीएमसी मार्केट यानी थोक मंडी में टमाटर का 15 किग्रा का क्रेट 1100 रुपये में बिका था और जल्द ही खुदरा बाजार में इसका भाव ऊपर जाने की उम्मीद है। पिछले साल मुंबई और कोलकाता समेत देश के कुछ शहरों में इसके भाव 100 रुपये के पार पहुंच गए थे।

 

Tomato Price: पहले के मुकाबले टमाटर की फसल कम लगी

 

 

Tomato Price: टमाटर की कम बुवाई ने इसकी आवक को प्रभावित किया है। कोलार के टमाटर उगाने वाले एक किसान ने अंजी रेड्डी का कहना है कि इस साल पहले के मुकाबले टमाटर की फसल कम लगी है। इसके कई कारण हैं।

 

 

READ MORE: BOLLYWOOD WEB : सत्यप्रेम की कथा में होगा “पसूरी” का ‘रीमेक’ देख भड़के यूजर्स

 

 

Tomato Price: सिर्फ 30 फीसदी ही होने की उम्मीद

 

 

Tomato Price: इस साल कोलार के कुछ किसान ने टमाटर की बजाय बीन्स उगाया क्योंकि पिछले साल इसके भाव आसमान पर पहुंच गए थे। इसके अलावा कमजोर मानसून के कारण फसलें सूखकर मुरझा गई हैं। अंजी के मुताबिक पहले आमतौर पर जितना टमाटर पैदा होता था, इस बार उसका सिर्फ 30 फीसदी ही होने की उम्मीद है।

 

 

READ MORE: Biometric Attendance Update : कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर, बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर आया ये फैसला, पालन नहीं करने पर होगी करवाई