toyota electric car

toyota electric car: मात्रा 10 मिनट में होगी चार्ज, एक बार चार्ज करों और चलाओं 1000 किमी, पेट्रोल का झंझट ही नहीं

Featured ट्रेंडिंग बिजनेस

 

नई दिल्ली: toyota electric car : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर लोग अब इलेक्ट्रिक कारों की ओर रुख कर रहे हैं. दिग्गज ऑटो कंपनी टोयोटा ने सॉलिड स्टेट बैटरी को विकसित करने की घोषणा की है। कंपनी नई कारों की रेंज और परफॉर्मन्स में सुधार पर काम कर रही है। एक बार चार्ज करों और चलाओं 1000 किमी। toyota electric car में बहुत ही खासियत हैं.

 

toyota electric car: इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा का लाभ मिलेगा

 

toyota electric car: लोगों को किफायती कीमत पर इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा का लाभ मिलेगा। टोयोटा दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी है, लेकिन इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में टेस्ला अव्वल स्थान पर है। टोयोटा मार्केट में नंबर एक पर आना चाहती है। इसीलिये कंपनी ने यह घोषणा की है। नेक्स्ट जनरेशन बैटरियां लंबी रेंज और ज्यादा चार्जिंग क्षमताओं के साथ आएंगी। टोयोटा एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार विकसित करने पर काम कर रही है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 1000 किमी तक का सफर कर सके।

 

 

toyota electric car
toyota electric car

toyota electric car: टोयोटा की नई इलेक्ट्रिक कार इन दोनो को टक्कर देगी

 

toyota electric car: टेस्ला Y मॉडल दुनिया की सबसे अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार है ,जिसकी रेंज 530 किमी तक है। वही भारतीय ऑटोबाजार में टाटा नेक्सॉन ईवी सबसे ज्यादा रेंज देनेवाली इलेक्ट्रिक कार रही है। इस कार की रेंज भी 400 किलोमीटर से ज्यादा है। टोयोटा की नई इलेक्ट्रिक कार इन दोनो को टक्कर देगी।

 

READ MORE: XUV200: आ गया सबका बैंड बजाने, नया XUV200, इन बड़े कारों से सीधा मुकाबला, 25 लाख वाली कार को देगी टक्कर

 

toyota electric car: यह बैटरी बहोत तेजी से चार्ज होगी

toyota electric car: यह बैटरी बहोत तेजी से चार्ज होगी। इसे चार्ज होने में सिर्फ 10 मिनट लागेंगे। फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी गाड़ियों के सफलता के बाद टोयोटा इस बैटरी कार को विकसित करनेवाली है। यह कार सबसे अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार टेस्ला Y मॉडल और टाटा नेक्सॉन ईवी को चुनौती देगी।

 

 

READ MORE: Renault Kiger: इस कार की मार्केट से हो सकती हैं छुट्टी, अब आ गया Renault की सबसे सस्ती कार, शेर जैसा है इसका डिजाइन