Tufano ke naam

Tufano ke naam: चक्रवातों के नाम कैसे रखा जाता है… क्या है तूफानों के नाम का अर्थ , बिपरजॉय नाम कहां से आया… कितना घातक, पढ़िए इसका अर्थ

Featured ट्रेंडिंग देश-विदेश

 

Tufano ke naam अविनाश चंद्रवंशी/ पृथ्वी में तरह तरह के तूफान आते है जो बहुत ही खतरनाक और डरवाने होती है। आपने और हमने तुफानों के अलग अलग नाम सुने है पर क्या आपको पता है कि इन तूफानों के नाम कैसे रखे जाते है अगर नही तो आइए समझते है चक्रवात के नाम के पीछे क्या कहानी है ।

 

Tufano ke naam: चक्रवातों के नाम कैसे रखे जाते है

 

See satellite images of how Cyclone Biparjoy formed, intensified over  Arabian Sea - India Today

Tufano ke naam: चक्रवातो के नाम अलग अलग शताब्दी में अलग अलग रखे गए है जिसका आधार भी मनुष्य के नाम से जुड़ा हुआ है । 18वी शताब्दी तक चक्रवातो के नाम संतो के नाम पर रखा जाता था । जबकि 19 वी सदी में महिलाओं के नाम पर चक्रवातो के नाम रखे गए थे । वही 1979 के बाद पुरुषो के नाम पर भी चक्रवातो के नाम रखने का दौर चला है ।

 

Tufano ke naam: क्या है बिपरजॉय का अर्थ , कहां से आया ये नाम

 

Tufano ke naam हालही में आए बिपरजॉय साइक्लोन का अर्थ “आपदा” से है यह एक बांग्ला भाषी शब्द है । इस तूफान का नाम बांग्लादेश से निकालकर आया है । आज से लगभग 23 वर्ष पूर्व यानी सालन 2000 में विश्व मौसम संगठन WMO और ESCAPE ने साइक्लोन के नाम रखने का मैथड प्रारंभ किया था ।

 

READ MORE: Actor Shahrukh Khan: Actor Shahrukh Khan को लेकर बड़ी खबर, इस अस्पताल में कराया भर्ती

Tufano ke naam: तूफानों के नाम रखने वाले एजेंसी

Tufano ke naam वर्तमान में तूफानों के नाम रखने का कार्य विश्व के 6 विशेष मौसम केंद्र RSMSC और 5 केंद्रीय चक्रवात चेतावनी संगठन TCWCS ( ट्रॉपिकल साइक्लोन वार्निंग सेंटर ) द्वारा रखा जाता है । आपको बता दें कि भारत मौसम केंद्र भी इन छः विशेष संगठन में शामिल है ।

 

READ MORE: Renault Kiger: इस कार की मार्केट से हो सकती हैं छुट्टी, अब आ गया Renault की सबसे सस्ती कार, शेर जैसा है इसका डिजाइन

 

Tufano ke naam हिंद महासागर , बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाले तूफानी के नाम इंडियन मौसम विभाग द्वारा रखा जाता है साथ ही 13 देशों को अलर्ट भी जारी करता है ।

 

 

Cyclone Biparjoy LIVE tracking: Landfall, current Location and other  details | Mint

Tufano ke naam: क्या दुबारा उसी नाम का तूफान आता है या नाम परिवर्तन कर दिया जाता है

 

 

Tufano ke naam : जब भी तूफान आते है उनका नाम अलग ही नजर आता है लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक ही नाम को कम से कम 6 बार उपयोग किया जा सकता है । तूफानों के नाम इसलिए रखे जाते है ताकि उनकी पहचान की जा सके । भारत में सबसे खतरनाक तूफान भोला साइक्लोन आया था जिसने पूरी तबाही मचा दी थी । 1970 में आए इस तूफान ने भारत के साथ साथ पाकिस्तान तट और बांग्लादेश को भी चपेट में लिया था इस साइक्लोन से करीब 3 लाख लोगो की मौत हुई थी ।

 

READ MORE: toyota electric car: मात्रा 10 मिनट में होगी चार्ज, एक बार चार्ज करों और चलाओं 1000 किमी, पेट्रोल का झंझट ही नहीं