RAIPUR NEWS: अविनाश चंद्रवंशी/रायपुर: राजधानी रायपुर को इंदौर के तर्ज पर स्वच्छ और सुंदर बनाने कई तरह के प्रयास किए जा रहे है । घर घर नल पहुंचाने सड़कों की खोदाई तेजी से हो रही है। लेकिन ये सब देखने के लिए आपको सिर पर हेलमेट और आंखों में काला चश्मा लगाकर निकालना होगा। क्योंकि बिना हेलमेट और चस्मे के बिना राजधानी की सड़के आपको अपने रंग में रंगने को तैयार बैठी है।
RAIPUR NEWS: विकास कार्यों को लेकर तमाम दावे
RAIPUR NEWS: एक तरफ महापौर एजाज ढेबर राजधानी में विकास कार्यों को लेकर तमाम दावे कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ राजधानी की तस्वीर कुछ और ही नजर आ रही है । विपक्ष इसे महापौर की नाकामी बता रहे है । इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि चुनावी वर्ष होने के बाद भी कार्य में तेजी दिखाई नहीं दे रही है।
RAIPUR NEWS: जनता राजधानी की सड़कों पर चलकर हलाकान
RAIPUR NEWS: जनता राजधानी की सड़कों पर चलकर हलाकान हो रही है । पिछले 3 वर्षो में एक ही सड़क को खोदना फिर उसकी मरम्मत करना और फिर खोदाई कर देना यही चल रहा है । तो क्यों निगम के पास कोई प्लान नहीं है, क्या स्मार्ट सिटी और निगम के बीच तालमेल नहीं है ? ये सभी सवाल इसलिए क्योंकि रायपुर नगर निगम के अंदर ये दोनो ंही विभाग प्रदर्शन में लगे हुए है ।
RAIPUR NEWS: कार्य कछुए की चाल से चलता नजर आ रहा
RAIPUR NEWS: बात करें अगर बूढ़ा तालाब मार्ग से काली बाड़ी आने वाले मार्ग कि तो पिछले 3 महीनो से अंडरग्राउंड वाटर का कार्य कछुए की चाल से चलता नजर आ रहा है । वहीं शहर का हृदय स्थल कहे जाने वाले जय स्तंभ चौक की सूरत भी कोई खास नहीं है ।
RAIPUR NEWS: लाखों के एलईडी स्क्रीन बंद , केवल रिपेयरिंग का हवाला
RAIPUR NEWS: जयस्तंभ चौक पर लगे एलईडी टीवी जिसमे कई सुविचार और राज्य तथा देश के महापुरुषों की प्रदर्शनी नजर आती थी वो पिछले कई महीनों से बंद पड़ी है । आखिर लाखो खर्च करके लगाए गए एलईडी स्क्रीन की रिपेयरिंग क्यों नही की गई इसका भी जवाब नही है ।
RAIPUR NEWS: अंडरग्राउंड प्रोजेक्ट के लिए प्री प्लान नहीं
RAIPUR NEWS: जगह जगह पर अंडरग्राउंड केबल के लिए खुदाई किया जा रहा है जिस रोड पर करोड़ों रुपए खर्च किया जाता है कुछ ही दिनों बाद उसी रोड को फिर से खोद दिया जाता है तो क्या निगम या स्मार्ट सिटी के पास अंडरग्राउंड प्रोजेक्ट के लिए प्री प्लान नही है ।
RAIPUR NEWS: आपको बता दें कि बार बार खोदाई के वजह से आईटी एम एस , सिग्नल , कैमरों के केबल कट जाते है जिससे चौक चौराहों के सिग्नल कई दिनों तक बंद रहते है शहर के अंदर ट्रैफिक जाम होने की यह भी एक बड़ी वजह है ।
RAIPUR NEWS: हमारा शहर सबसे सुंदर नजर आएगा: महापौर
RAIPUR NEWS: महापौर एजाज ढेबर ने कहा- शहर के अंदर अंडरग्राउंड केवल और जल जीवन मिशन का कार्य जारी है जिसके वजह से आम जनता को परेशान हो रही है लेकिन कुछ दिनों में जब कार्य पूरा हो जाएगा तो सड़के पूरी तरह साफ सुथरी नजर आएगी । वर्क अंडर प्रोसेस की वजह से सड़कों पर धूल नजर आ रहे है लेकिन कार्य पूरा हो जाने के बाद हमारा शहर सबसे सुंदर नजर आएगा।