Triumph Bajaj 350: कंपनी बुलेट लुक के साथ बाइक को मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। यानी ऐसा कहना गल्त नहीं होगा कि इसकी सीधी टक्कर Royal Enfield कंपनी की बाइक से हो सकती है। भारतीय बाजार में Bajaj कंपनी ने अपने नई टू व्हीलर बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कहा जा रहा है Triumph Bajaj 350 को जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
Triumph Bajaj 350: बाइक की उपलब्धता की बात करें तो बता दें लॉन्चिंग डेट पर से फिलहाल कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन इसे लेकर के काफी अनुमान लगाए जा रहे है कि दिसंबर 2023 तक इस बाइक को मार्केट में लाया जा सकता है।
Triumph Bajaj 350: जानिए Bajaj की इस शानदार Bike की कीमत के बारे में
Triumph Bajaj 350: कंपनी ने अपनी इस बाइक को सिंगल वेरिएंट ऑप्शन के साथ लॉन्च करने की तैयारी की है। वहीं बता दें फिलहाल आधिकारीक रूप से कंपनी ने इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है। लेकिन कीमत को लेकर के ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी शुरूआती कीमत 2.25 लाख रुपये एक्स शोरुम हो सकती है। इस कीमत में बाइक को मार्केट में लाया जा सकता है।
Triumph Bajaj 350: जानिए Triumph Bajaj 350 के बारे में
Triumph Bajaj 350: वायरल हो रही तस्वीर से इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी ने बुलेट लुक में बाइक को मार्केट में पेश करने की तैयारी कर ली है। अगर आप ऐक ऐसी बाइक की तलाश कर रहे है जो सिटी के साथ ऑफरोडिंग के लिए भी शानदार साबित हो तो इस बाइक को अपनी खरीदी वाली लिस्ट में आप सभी शामिल कर सकते है। इसमें 350cc और 400cc वेरिएंट ऑप्शन को मार्केट में लाया जा सकता है। वहीं 35PS से 38PS तक पावर क्षमता रखती है।