TV Adda: निया शर्मा और रवि दुबे ने ‘जमाई राजा 2.0’ में साथ काम किया, जिसमें उनके कई किसिंग सीन शामिल थे। दोनों ने पैशनेटली किस करते हुए नजर आए, जिसके बाद कुछ कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई। निया शर्मा ने रवि दुबे को “बेस्ट किसर” कहा, जिस पर बाद में उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में सफाई दी।
TV Adda: निया ने कहा, “अगर मैंने रवि को बेस्ट किसर कहा है, तो वो सच में हैं। हम दोनों ने 7 साल से साथ काम किया है और ओटीटी की दुनिया में भी साथ कदम रखा है। मैंने उस शॉट को काफी एन्जॉय किया। हमने इंटीमेट सीन दिया और यह दिखाना चाहते थे कि यह भी बाकी सीन की तरह नॉर्मल है।”
TV Adda: हाल ही में एक पॉडकास्ट में रवि दुबे की पत्नी सरगुन मेहता ने इस किसिंग सीन पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस सीन से पहले रवि ने उनकी मां से भी अनुमति ली थी। सरगुन ने कहा, “जब रवि ने मुझे बताया कि शो में ऐसे किसिंग सीन हैं, तो मैंने कहा ठीक है। उसने कहा कि मैं अपने मम्मी-पापा को बताना चाहता हूं, मैंने कहा कि यह तुम्हारे काम का हिस्सा है। लेकिन उसने सच में मेरे मम्मी-पापा को फोन करके परमिशन ली।”
TV Adda: सरगुन ने आगे कहा कि जब रवि शूटिंग कर रहे थे, तो उन्होंने अपने पति से कहा कि अच्छे से शूट करें, ताकि लोग यह न कहें कि वो बुरे किसर हैं। “ये उसकी जॉब का हिस्सा है,” उन्होंने कहा।