Vijay Sharma:

Vijay Sharma: जब उप मुख्यमंत्री को मांगना पड़ा बाइक से लिफ्ट, चौपर भटककर दूसरी हैलीपेड पर कर गया लैंड

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

Vijay Sharma: कवर्धा। कवर्धा में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की सुरक्षा में गंभीर चूक हो गयी है। गृहमंत्री का चौपर लैंडिंग के दौरान रास्ता भटक गया। दरअसल उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने गृह क्षेत्र कवर्धा के दौरे पर थे। उनका चौपर पूर्व नियोजित स्थल न्यू पुलिस लाइन के हैलीपेट पर उतरना था।

Vijay Sharma: गृहमंत्री विजय शर्मा के लिए न्यू पुलिस लाईन हैलीपेड में सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे, लेकिन न्यू पुलिस लाइन के हैलीपेड के बजाय उनका चौपर पीजी कालेज के हैलीपेड पहुंच गया। हालांकि गृहमंत्री ने लैंडिंग से पूछा कि क्या उन्हें फिर से न्यू पुलिस लाईन हैलीपेड ले जाये जाय, लेकिन गृहमंत्री ने पायलट को कहा, कि अगर यहां भी लैंडिंग करा दिया जाये, तो कोई दिक्कत नहीं। जिसके बाद पीजी कालेज में ही गृहमंत्री के चौपर की लैंडिंग करा दी गयी।

Vijay Sharma: पीजी कालेज में उस वक्त एक भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं थी। जिसके बाद उप मुख्यमंत्री ने वहीं पास में खड़े एक युवक से बाइक में लिफ्ट ली और फिर सांसद प्रत्याशी संतोष पांडेय के निवास पर पहुंचे। हालांकि बाद में पत्रकारों से बातचीत में उप मुख्यमंत्री ने सुरक्षा की चूक से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि कंफ्यूजन की स्थिति से ऐसी परिस्थिति निर्मित हुई। कवर्धा उनका घर है, इसलिए उन्हें कहीं भी उतार दिया जाये, वो हर जगह पर सुरक्षित हैं।