Yashasvi Jaiswal: बीसीसीआई ने 23 जून को टीम इंडिया की टेस्ट और वनडे सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. जहां पर भारतीय टीम 2 टेस्ट और 3 वनडे और 5 टी-20 सीरीज़ खेलेगी.खास बात यह है कि इस टीम में सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. वहीं टीम इंडिया जुलाई में वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी.
जिन्होंने इस सीज़न आईपीएल 2023 में धमाल का प्रदर्शन किया था. राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भारत की टेस्ट टीम में मौका मिला है. टीमें में जगह मिलते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी खुश नज़र आ रहे हैं.
गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था जिसका फल उनको अब मिल चुका है. अब वे भी टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलते हुए नज़र आएंगे. उन्होंन आईपीएल 2023 के 14 मैच में 48.07 की औसत के साथ 625 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 1 शतक के साथ-साथ 4 अर्धशतक को भी अपने नाम किया था. हालांकि यशस्वी के शानदार प्रदर्शन के दम पर सिलेक्टर्स नें उन्हें वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के लिए नज़र अंदाज़ नहीं किया और उनको टेस्ट टीम में मौका मिला.
खुश नज़र आ रहे हैं फैंस
बता दें कि यशस्वी जायसवाल खुद टीम इंडिया में मौका पाने के लिए बेताब दिखाई दे रहे थे. हालांकि अब उनको आईपीएल 2023 में धमाल प्रदर्शन करने का फल मिल चुका है. यशस्वी जायसवाल को मौका मिलते ही उनके फैंस सोशल मीडिया पर काफी खुश नज़र आ रहे हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनके फैंस यशस्वी जायसवाल के सिलेक्शन को लेकर काफी उत्साहित भी हो रहे हैं.
यहां देखें फैंस रिएक्शन
Between gaikwad and jaiswal one have to bat at no. 3. Particularly I wanted yashasvi to open and gill comes down to no.3. Number 3 position is more suited to gill than any other batsman.#gaikwad #yashasvijaiswal #shubmangill #pujara .
— Narsingh (@PaniNarsingh) June 23, 2023
As Expected, Yashasvi Jaiswal replaces Pujara in Tests for WI tour.
End of the road for Pujara??
By the way why is YJ not selected for ODI??
No.4 Position is still open & YJ is like a left handed Shubman Gill. #WestIndies #IndvsWI #Shami pic.twitter.com/XQzg06ZaTk
— The Cric Maniac (@Cricfranatic) June 23, 2023
Yashasvi Jaiswal Earns Maiden Call Up For West Indies Tests, Cheteshwar Pujara Dropped [via @Sports_NDTV] https://t.co/UB29oi9D3X pic.twitter.com/RTxr3JHN1C
— Ńasser 1️⃣ Million Tweets 🐦 (@nasser_mo3gza) June 23, 2023
Ruturaj Gaikwad and Yashasvi Jaiswal selected for the West Indies Test series pic.twitter.com/nRWMPNY1Lh
— TAMIL CRICKET MEMES (@Tamil99668172) June 23, 2023
This is a moment I have been dreaming all my life, Yashasvi Jaiswal tells @pdevendra about his call up to the Test squad. https://t.co/eiOLYy8O6B
— Venkata Krishna B (@venkatatweets) June 23, 2023
Yashasvi Jaiswal for 3 in Test Cricket 👀 let’s watch him! #wivsind
— Vikas Singh (@vikasthakur02) June 23, 2023