ED ACTION

ED raid in Raipur: राजधानी रायपुर में ईडी का छापा, बार संचालक के निवास में दी दबिश, खंगाले जा रहे दस्तावेज, पढ़िए खबर

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

ED raid in Raipur: रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है। आज सुबह खम्हारडीह स्थित अशोका रतन कॉलोनी में एक बार संचालक के निवास पर छापा मारा। करीब दर्जनभर अफसरों की टीम शराब कारोबार में हुए गोलमाल और उनमें बार संचालक की संलिप्तता को लेकर पूछताछ कर रही है।

ED raid in Raipur: बता दें कि ईडी की यह टीम झारखंड में हुए शराब नीति घोटाले की जांच कर रही है । इस सिलसिले में दो सप्ताह पूर्व रायपुर बिलासपुर के दिग्गज शराब कारोबारियों को घेरे में लिया था।

ED raid in Raipur: बता दें कि ईडी ने कोल परिवहन केस में छत्तीसगढ़ में अक्टूबर 2022 से छापेमारी शुरू की है। पहले छापे 40 ठिकानों पर पड़े, जिसमें 4 करोड़ कैश, करोड़ों की संपत्ति और दस्तावेज बरामद किए गए थे।

ED raid in Raipur: इस मामले में आईएएस समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल, वकील-कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी, सूर्यकांत तिवारी और उपसचिव सौम्या चौरसिया के अलावा दो खनिज अफसर भी जेल में हैं।

 

READ MORE: bollywood sadness : बच्चन परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, जया का रो-रोकर हो रहा बुरा हाल