urfi javed New Video: सोशल मिडिया का तापमान बढ़ाने वाली उर्फी जावेद (urfi javed)एक बार फिर चर्चा में बनी हुई है. उर्फी जावे को चाय पीना तक मुश्किल हो गया है. उर्फी जावेद सोशल मीडिया के सुर्खियों में बने रहने का कोई कसर नहीं छोड़ती है. उर्फी के ड्रेसिंग की चर्चा हमेशा होती रहती है.
urfi javed New Video: urfi javed हमेशा नया नया एक्सपेरिमेंट करते रहती है. हाल ही में एक और लुक सामने आया है. उर्फी (urfi javed)अब जिस लुक में सामने आ रही है उसमे उसे चाय पीना तक मुश्किल हो रहा है. इसका सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हो रहा है. जुहू इलाके में ये अतरंगी गर्ल बेशर्मी दिखाते नजर आयी है. इस नये लुक में उर्फी जावेद प्रोटेक्शन शील्ड धारण की हुई है। यह नई लुक वाली फोटोज काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसकी चर्चा सभी तरफ हो रही है.
View this post on Instagram
urfi javed New Video: urfi javed इन तस्वीरों में आउटफिट पहने दिख रही है। जिसमें ग्रे पेंट के साथ ब्रालेट के जॉली यानि पुलिस की प्रोटेक्शन शील्ड का इस्तेमाल किया गया है।ये रिस्ता क्या कहलाता है, बिग बॉस से चर्चा में आने वाली उर्फी जावेद (urfi javed) के सोशल मीडिया में लाखों फालोवर हैं. जो उसके वीडियो पर लाइक कमेंट करते रहते हैं. ये फालोवर उर्फी ट्रोल भी करते रहते हैं. जिसमें भद्दी-भद्दी बातें भी शामिल होती है.
READ MORE: CG CRIME keshkal: बाइक की डिक्की से ऐसे किया पैसे पार, CCTV में वारदात कैद, पढ़िए खबर
urfi javed New Video: urfi javed सोशल मिडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं. एक शख्स ने अपने कमेंट में लिखा, ‘और पहनो मच्छरदानी.’ दूसरे लिखा, ‘स्ट्रॉ का इस्तेमाल कर सकती हो.’ अन्य ने लिखा, ‘ये कौन सा फैशन है भाई.’ इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं.
READ MORE : CG GOVERNMENT JOB : इस विभाग में निकली भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन