Amazon Dhasu Deals

Amazon Dhasu Deals : 17 हजार में घर ले जाये 90 हजार का लैपटॉप, आनलाईन खरीदी का क्रेज,

Featured बिजनेस

 

Amazon Dhasu Deals : इन दिनों आनलाईन खरीदी का क्रेज लोगों में बढ़ते ही जा रहा है। ऐसे में आनलाईन कंपनियां कस्टमर को ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट भी दे रहे हैं। अगर आप अमेजन पर आज लैपटॉप की खरीदी करते हैं। तो भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

आनलाईन प्लेटफार्म अमेजन में 90 हजार रुपये का लैपटॉप आपको मात्र 17 हजार रुपये में मिलने जा रहा है। अगर आप लैपटॉप खरीदने के इच्छुक हैं। तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है। तो देरी बिल्कुल मत करिये।

दरसल amazon अपने पुराने स्टॉक को कम कीमत पर बिक्री कर रही है. इसका फायदा सीधा कस्टमर को मिलने जा रहा है. यहाँ से आप आज 90000 रुपये के लैपटॉप को महज 18315 में खरीद सकते हैं.

आपको बता दें कि कंपनी प्रोडक्ट शिपिंग के दौरान डिफेक्ट मिलने पर अमेजॉन प्रोडक्ट को रिटर्न लेती है और उसे आधिकारिक सर्विस सेंटर में भेजती है.जहां पुन: नया कंडीशन तैयार कर मार्केट में उपलब्ध कराया जाता है. जिसमे सारे गारंटी-वारंटी कंपनी दोबारा देती है. ऐसे सारे प्रोडक्ट को अमेजॉन अपने Amazon Renewed सेक्शन में रखता है और इन्हें आधे से भी कम कीमत में बिक्री के लिए रखती है.

 

READ MORE: UPSC Crack: 5 साल की उम्र में मां-पिता का निधन, फिर ऐसे किया अंशिका ने UPSC क्रैक, अब छत्तीसगढ़ के इस IAS के साथ लेंगे सात फेरे

 

तो आज आपको अमेजॉन डील में Dell Intel 5th Gen Core i5 5300U 14-Inch (35.56 cms) Laptop (8 GB/256 GB SSD/Windows 10/Intel HD Graphics/Black/), Latitude E5450 लैपटॉप जिसकी मूल कीमत ₹90000 है महज ₹18000 में मिलने जा रहा है. इतना ही नहीं फेडरल बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर आपको 10% का डिस्काउंट भी मिलने जा रहा है.

Amazon पर इस डील के जरिए मिलने वाले सारे प्रोडक्ट को आप बहुत आसानी से जान सकते हैं और इसके लिए महज आपको अमेजॉन का मोबाइल ऐप या फिर वेबसाइट खोलना होगा और उसके सर्च बॉक्स में जाकर Renewed टाइप करना होगा फिर उसके उपरांत आपको इसके अंतर्गत आने वाले सारे प्रोडक्ट दिखने लग जाएंगे.

 

READ MORE: CG GOVT JOBS: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर निकली भर्ती, इस दिन तक कर लें आवेदन