-संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर संभाग में मनमानी की पदोन्नति का खेल
-स्वास्थ्य विभाग में मनमानी: नियम विरुद्ध कर दिया पदोन्नति
-10 साल से एक ही स्थान पर जमे हैं मुख्य लिपिक टीके फरिकार
-स्वास्थ्य सेवाएं के संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर संभाग के डायरेक्टर ने खेला खेल
-स्वास्थ्य विभाग में प्रमोशन को लेकर बड़ा खुलासा
-लेखापाल से मुख्य लिपिक के पद पर कर दिया प्रमोशन
-आरटीआई के माध्यम से हुआ खुलासा
-रायपुर संभाग के अधिकारी ने खेला खेलPromotion Khel: अविनाश चंद्रवंशी/रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में विभाग के अफसरों द्वारा मनमानी पदोन्नति का खेल खुल कर खेला जा रहा है। यहां तक कि संचालक स्वास्थ्य सेवाओं के आदेश का जवाब देना भी अफसरों को रास नहीं आ नहीं आ रहा है।
Promotion Khel: ताजा मामला संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर संभाग का है जहां शासन के पदोन्नति नियम के विरुद्ध एक लेखापाल को मुख्य लिपिक पद पर प्रमोशन देकर वेतन आहरण किया जा रहा है।
Promotion Khel: संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर संभाग की मनमानी की शिकायत पर संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं ने उनसे तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा है। मगर, संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव जवाब देने के बजाए टाल मटोल कर रहे हैं।
Promotion Khel: क्या है पूरा मामला
Promotion Khel: कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायपुर में मुख्य लिपिक का एक ही पद स्वीकृत व रिक्त है। इसके बावजूद संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर संभाग द्वारा 1 रिक्त पद में 2 कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ दिया गया है।
Promotion Khel:रायपुर में पदस्थापना कर दिया गया
Promotion Khel: इतना ही नहीं मुख्य लिपिक टीके फरिकार को प्रमोशन देते हुए कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला महासमुंद पदस्थापना कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने वहां ज्वाइनिंग नहीं की। एक साल भी नहीं हुआ उन्हें फिर से प्रमोशन देकर लेखापाल से मुख्य लिपिक के पद पर प्रमोशन देकर उन्हें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायपुर में पदस्थापना कर दिया गया।
Promotion Khel: पदोन्नति का लाभ दिया गया
जबकि नियम यह कहता है कि यदि कोई लोक सेवक पदोन्नति से इंकार करता है तो उसके द्वारा पदोन्नति से इंकार करने की तारीख 1वर्ष की कलावधि के लिए अपात्र हो जाएगा, लेकिन संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर संभाग के जिम्मेदार अधिकारी ने इस पदोन्नति आदेश में इस नियम को ताक में रखकर उन्हें फिर पदोन्नति का लाभ दिया गया है।
Promotion Khel: नियम विरूद्ध बनाया गया लेखापाल से मुख्य लिपिक
Promotion Khel: संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने नियम विरूद्ध तरीके से टीके फरिकार को लेखापाल से मुख्य लिपिक के पद पर पदोन्नत कर दिया गया। जो साफ साफ संभागीय संयुक्त संचालक के मनमानी को दर्शाता है।
Promotion Khel: विभाग के अधिकारी किस कदर खेल खेल रहे हैं
Promotion Khel: सूत्रों कि मानें तो मुख्य लिपिक टीके फरिकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायपुर में विगत दस वर्षों से जमे हुए हैं। विभाग का नियम यह कहता है कि तीन वर्ष से ज्यादा कोई कर्मचारी-अधिकारी नहीं रहे सकते हैं। इससे साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि विभाग के अधिकारी किस कदर खेल खेल रहे हैं।
Promotion Khel: मलेरिया विभाग में भी खेल खेला
Promotion Khel: इतना ही नहीं सूत्रों कि माने तो संभागीय संयुक्त संचालक ने मलेरिया विभाग में भी खेल खेला है। जहां एक ही पद स्वीकृत हैं वहां 2 कर्मचारी को भेज दिया गया है। बता दें कि 2021 में स्टाफ नर्स भर्ती प्रक्रिया में भी संभागीय संयुक्त संचालक पर गड़बड़ी का आरोप लगा था। चहेते को लाभ दिलाने के लिए तीसरी बार गोपनीय दावा आपत्ति कर एक ही दिन आमंत्रण/निराकरण और सीधा नियुक्ति आदेश दे दिया गया था।
Promotion Khel:सभी लोग टालमटोल करते नजर आए
Promotion Khel: इस पूरे मामले को लेकर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से हमने जानने कि कोशिश कि , लेकिन किसी ने ठोस जवाब नहीं दिया गया। सभी लोग टालमटोल करते नजर आए..
READ MORE: manipur News: फिर भड़की हिंसा, एक पुलिसकर्मी समेत 5 की मौत, 12 लोग घायल