मुंगेली विधानसभा एलडीएम प्रभारी पूनम पांडे ने ब्लॉक जरहागांव के खम्हरिया में लिया बैठक
मुंगेली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देश पर मुंगेली विधानसभा एलडीएम प्रभारी पूनम पाण्डेय जी ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव के नेतृत्व में जोन स्तरीय बैठक खम्हरिया के कुतुम मीनार जैत स्तंभ के पास स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया ।पूनम पाण्डेय जी का जरहागांव ब्लॉक के खम्हरिया आगमन पर ब्लॉक अध्यक्ष रामचन्द्र साहू के नेतृव में गर्मजोशी के साथ गुलदस्ता कांग्रेस गमछा भेटकर भव्य स्वागत किया गया।
बैठक की शुरुआत राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चलचित्र पर पुष्पमाला अर्पित किया गया।बैठक में सूचना के अधिकार विभाग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री नितिन सिन्हा, प्रदेश सचिव सुकुमार यादव जी जिलाध्यक्ष बिलासपुर श्री नवनीत कुमार जायसवाल एवं जिलाध्यक्ष श्री मदन लाल यादव जी का भी इस बैठक में उपस्थित रहे उनका भी कांग्रेस गमछा पुष्प माला श्रीफल स्वागत किया गया पूनम पाण्डेय जी ने बताया कि एलडीएम का मतलब समझाया की लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत अ जा विधानसभा शीट में पिछड़ा वर्ग सामान्य अल्पसंख्यक के सक्रिय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जो कांग्रेस पार्टी के संगठन के कार्यक्रमों में हमेशा सक्रिय रहते है और हमेशा कांग्रेस पार्टी के लिए तन मन धन लगाकर काम करने वाले जाबाज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चिन्हांकन कर उसे नेतृव करने का मौका देने का काम करना है ।
बैठक में BCT ब्लॉक कोऑर्डिनेशन टीम का गठन किया गया । बैठक में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति की प्रमुख लोग उपस्थित रहे उनके बीच में एल डी एम के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया किया गया उपस्थित समाज प्रमुखों ने एल डी एम का समर्थन करते हुए कांग्रेस के पक्ष में हरसंभव कार्य करने की बात कही ।जोन सेक्टर बूथ के उपस्थित पदाधिकारियों को पूनम पाण्डेय जी ने एल डी एम के तहत कैसे कार्य करना है विस्तार से समझाया ।ब्लॉक के हर जोन सेक्टर एवं प्रत्येक गांव में ऐसे युवाओं को जो चिन्हांकन कर उसे नेतृव के साथ जवाबदारी देना है जो छ ग कांग्रेस सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा सभी वर्गो के लिए चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव गांव एक एक घर तक पहुंचाने का काम करेंगे ।
प्रत्येक गांव में 5सक्रिय युवा 5सक्रिय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पूर्ण रूप से तैयार करना है जो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव जिताने में में इनका महत्वपूर्ण भूमिका रहेगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव के सैकड़ों पदाधिकारियों सक्रिय कार्यकर्ताओं व महिला पदाधिकारियों ने भी इस बैठक में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव के सभी सदस्य व पदाधिकारी ब्लॉक स्तरीय बैठक ,कार्यक्रम जिला स्तरीय बैठक कार्यक्रम में हमेशा बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते है । उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने एलडीएम के तहत सक्रिय रूप से कार्य करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को पुर्णबहूमत से जीताने का संकल्प लिया ।
पूर्व में भी छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कार्यों से प्रभावित होकर एवं ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र साहू के कार्यों से प्रभावित होकर सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किए थे।कार्यक्रम में हीरा सायशेरा प्रदेश समन्वयक अ जा विभाग रूपलाल कोसरे प्रदेश उपाध्यक्ष अ जा विभाग दिलीप बंजारा सेवादल प्रमुख वशील्ला खान सभापति परेश्वरसाहू कोषाध्यक्ष,केशव अंचल मंडी सदस्य,लोकेश बिसेन जनपद सदस्य महावीर साहू टेकलाल निर्मलकर डॉ जी पी पहारे आशाराम कुर्रे तारणी विश्वकर्मा मदन पटेल सहदेव जायसवाल नेतराम धुरी धीरसिंह बंजारे मकराल यादव अनिल जायसवाल पवित साहू मिथलेश जायसवाल म.का.ब्लॉक अध्यक्ष, श्रीमति जानकी बंजारे सरपंच खम्हरिया, कौसिल्या विष्णु खूटे राजू प्रजापति जांगड़े पुष्पा जांगडे नीलू परिहार ईश्वर मन्नाडे अमर सोनवानी दूजेराम जायसवाल समीर टंडन रामकुमार यादव चंद्रभान बंजारे मिथुन आदि सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।