Petrol–Diesel Price Today

Petrol–Diesel Price Today: जान लीजिए पेट्रोल-डीजल के आज के दाम, एक क्लिक में जानें हर डिटेल

Featured देश-विदेश बिजनेस

 

Petrol–Diesel Price Today : नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिलते रहता है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आज तेजी देखी जा रही है. तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के कीमतों में राहत जारी है। शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है।

Petrol–Diesel Price Today : चार महानगर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। पिछले साल मई में आखिर बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव देखने को मिला था।

Petrol–Diesel Price Today : दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.80 रुपये और डीजल 94.40 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।

 

 

READ MORE: property tax: ये क्या…नगर निगम का अनोखा कारनामा, रायपुर की झोपड़ियों में महल जैसा टैक्स, प्रॉपर्टी टैक्स देख उड़े होश, क्या बोले- महापौर, पढ़िए खबर

 

Petrol–Diesel Price Today: क्रूड ऑयल का आज क्या है भाव?

 

Petrol–Diesel Price Today : क्रूड ऑयल में लगातार उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव 1.17 डॉलर प्रति बैरल या 1.54 प्रतिशत गिरकर 74.79 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 1.12 डॉलर प्रति बैरल या 1.57 प्रतिशत गिरकर 70.17 डॉलर प्रति बैरल पर है।

 

REAd MORE: Recipe Corner:टेस्टी स्ट्रॉबेरी शेक, गर्मियों में बनाकर पिएं, हाइड्रेट ही नहीं कूल भी रखेगी ये Recipe, ये हैं बनाने की विधि