Maruti Suzuki :Luxury

Maruti Suzuki : Maruti की इस धांसू कार ने उड़ाए Creta के होश, हर कोई खरीदने को बेताब

ट्रेंडिंग देश-विदेश बिजनेस

 

Maruti Suzuki :Luxury लुक में Maruti की इस धांसू कार ने Creta के होश उड़ाए है, लाजवाब फीचर्स और दमदार इंजन देख हर कोई खरीदने को बेताब है । चारपहिया वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी नई माइक्रो एसयूवी फ्रॉन्क्स को लांचा कर दिया है साथ ही उन्होंने इस धांसू SUV को 12 मॉडल के साथ लांच किया है।

Maruti Suzuki Fronx SUV लक्ज़री लुक

Maruti Suzuki :लुक की बात करे तो Maruti Suzuki Fronx SUV में एक स्पोर्टी और एरोडायनामिक सिल्हूट लुक देखने को मिल जाता है। जो इसे एक मस्कुलर स्टांस देता है। Maruti suzuki फ्रोंक्स suv में बड़े ग्रिल, क्रिस्टल ब्लॉक एलईडी DRLS और एक प्रोग्रेसिव रूफलाइन के साथ अलॉय व्हील जैसी खूबिया देखने को मिलेंगी।

Maruti Suzuki : Maruti Suzuki Fronx SUV स्टाइलिश डिज़ाइन

 

Maruti Suzuki :डिज़ाइन की अगर बात की जाये तो Maruti Suzuki Fronx 3,995 मिमी लंबी, 1,550mm ऊंची और 1,765mm चौड़ी है। साथ ही Maruti Fronx कार में split headlamps जैसे कुछ डिजाइन एलिमेंट हैं जो मारुति सुजुकी क ग्रैंड विटारा के समान दिखते हैं, इसके अलावा X skid plates और क्रोम के साथ बड़े फ्रंट और रियर बंपर और 17 इंच का मल्टी स्पोक अलॉय देखने को मिल जाते है।

Maruti Suzuki :इंजन की बात करे तो आपको Maruti Suzuki Fronx एसयूवी में 1.2 naturally इंजन और 1.0 लीटर बूस्टर जेट इंजन देखने को मिलता है। जिसमे पावर 1.2 लीटर 4 cylinder नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 90bhp की पावर और 113Nm पीक टॉर्क उतपन्न करने में सक्षम होता है। जबकि 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन 100 बीएचपी की पावर और 147.6 न्यूटन मीटर पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम होता है।

 

Maruti Suzuki :अगर हम इस कार के फीचर्स के बारे में बात करे तो आटोमेटिक हेंडलेम्प, रियर वाइपर/वॉशर, LED DRL, हेड अप डिस्प्ले,क्रुश कण्ट्रोल, व्हीकल ट्रैक्टिंग, 360 डिग्री कैमरा व्यू, वायरलेस चार्जर, ड्यूल टोन प्लश इंटीरियर, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल्स, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टच स्क्रीन ऑडियो, प्रीमियम साउंड सिस्टम, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, मल्टी इनफार्मेशन डिस्प्ले, स्मार्टप्ले प्रो, ओवर द एयर अपडेट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।