EOW ACTION

EOW ACTION: इस मामले में पंचायत विभाग के अधिकारी गिरफ्तार, ईओडब्ल्यू ने एक होटल से देर रात पकड़ा, पढ़िए पूरा मामला

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

 

EOW ACTION: रायपुर। ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है। पंचायत विभाग के अधिकारी को ईओडब्ल्यू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अशोक चतुर्वेर्दी पूर्व जनरल मैनेजर थे। ईओडब्ल्यू ने उन्हें आंध्र प्रदेश के गुंटूर के एक होटल से देर रात पकड़ा गया है।

 

EOW ACTION: चतुवेर्दी पंचायत विभाग के अधिकारी हैं और पाठ्य पुस्तक निगम में प्रतिनियुक्ति पर थे। बता दें कि चतुवेर्दी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है. उन्हें हाईकोर्ट से राहत मिली थी. कुछ दिन पहले ही यह निरस्त कर दी गई है।

EOW ACTION: इसके बाद ईओडब्ल्यू एसीबी की टीम ने पतासाजी शुरू की और गुंटूर में लोकेशन मिलने पर यहां से टीम भेजी गई। ईओडब्ल्यू के डायरेक्टर जनरल डीएम अवस्थी ने बताया कि ईओडब्ल्यू की टीम रायपुर के लिए निकल गई है। कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।