CG IPS -ASP TRANSFER: रायपुर। 26 एडिशनल एसपी और दो IPS अफसरों के ट्रांसफर आदेश जारी हुआ है. 2010 बैच के बीपी राजभानू को रामानुजगंज बटालियन से राजनांदगांव 8वीं बटालियन में भेजा गाय है। वहीं सरजू राम सलाम को को राजनांददांव से बालोद 21वीं बटालियन बालोद भेजा गया है।
CG IPS -ASP TRANSFER: वहीं राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर एडिशनल एसपी के ट्रांसफर आदेश जारी जारी किया हैं.जिसमे छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 26 एडिशनल शामिल है. चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक ये तबादले किए गए हैं.