urination scandal mp

urination scandal: पेशाब कांड पीड़ित आदिवासी के पैर धोए मुख्यमंत्री शिवराज, आरती उतारी और…देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

Featured देश-विदेश राजनीति समाचार

 

urination scandal: सीधी/भोपाल। सीधी पेशाब कांड पीड़ित आदिवासी युवक और उसका परिवार गुरुवार को सीएम शिवराज से मिलने CM हाउस पहुंचा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासी दशमत का हाथ पकड़कर उसे भीतर ले गए। कुर्सी पर बैठाया। पांव धोए, आरती उतारी और तिलक लगाया।

urination scandal: शॉल ओढ़ाकर शिवराज ने उसका सम्मान किया। उन्होंने कहा, इस घटना से दुखी हूं। मैं आपसे माफी मांगता हूं। आप जैसे लोग मेरे लिए भगवान जैसे हैं। इस घटना के सामने आने के बाद शिवराज ने कहा था- आरोपी को ऐसी सजा मिले, जो मिसाल बन जाए।

 

 

READ MORE: CG ACB RAID BREAKING : ACB की बड़ी कार्रवाई, इस अधिकारी के घर मारा छापा … दस्तावेज खंगाल रही टीम

 

urination scandal: कार्रवाई के बाद ट्वीट किया था- एनएसए लगाया, बुलडोजर भी चलाया। जरूरत पड़ी तो अपराधियों जमीन में गाड़ देंगे। बता दें कि आरोपी प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था। उस पर एनएसए लगाया गया है। अभी वह जेल में है।

 

 


 

READ MORE: Jaspur News: मरीज को अस्पताल में किया बंद, आंख का इलाज कराने आये मरीज को स्वास्थ्यकर्मियों ने हॉस्पीटल में ही कर दिया बंद, 24 घंटे तक भूखे-प्यासे चिखता रहा