Anwar Dhebar in ED custody: रायपुर : छत्तीसगढ़ में मनी लांड्रिंग के मामले की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को देर रात पूछताछ के बाद सुबह अपनी गिरफ्त में ले लिया है। कुछ देर पहले ही ढेबर को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शायद पूछताछ के लिए अनवर ढेबर को ईडी न्यायालय से 14 दिन की रिमांड मांग सकती है। शनिवार की दोपहर ढेबर को रायपुर की अदालत में पेश किया गया है। ED ने जज अजय सिंह की अदालत में ढेबर को पेशकर रिमांड की मांग की है। फिलहाल सुनवाई जारी है।
Anwar Dhebar in ED custody: एक तरफ अनवर ढेबर पर गिरफ्तारी की कार्रवाई ईडी ने की है। दूसरी तरफ उनके भाई शहर के महापौर एजाज ढेबर को भी पूछताछ के लिए ईडी ने दफ्तर बुला लिया। मंगलवार को ही ईडी ने करीब 12 घंटे अपने दफ्तर में बैठाए रखा था। इसके बाद फिर से शनिवार को उन्हें प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर में बुलाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
Anwar Dhebar in ED custody: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुछ सप्ताह पहले ढेबर परिवार के घर और उनके अन्य परिसरों में भी छापेमारी की थी । इसके बाद ईडी ने भी हाल में शराब कारोबारियों के यहां छापे के क्रम में मेयर एजाज और उनके बड़े भाई अनवर के यहां भी छापा मारा था । इनकम टेक्स डिपार्टमेंट में जिन कांग्रेसी राजनेताओं और कांग्रेसी राजनेताओं से पारिवारिक संबंध रखने वाले लोगों के छापेमारी गए थे उसके बाद इन सभी के साथ रायपुर राजधानी के मेयर एजाज ढेबर ने राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी थी , कि उनके घर पर ईडी की टीम नोटिस लेकर आई थी, लेकिन उनके बड़े भाई के घर बिना किसी नोटिस के जांच की गई और सारा घर अस्त व्यस्त कर दिया गया था।
Anwar Dhebar in ED custody: राजधानी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था
Anwar Dhebar in ED custody: दो दिन पहले ढेबर को ईडी विभाग ने अपने रायपुर राजधानी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था । वे अपने समर्थकों के साथ गए थे. देर रात तक उनके समर्थक डटे रहे और एजाज के बाहर आने के बाद ही वहां से घर वापस लौटे। खबर यह थी , कि अनवर ढेबर ईडी के नोटिस पर नहीं गए थे । इसके बाद ईडी ने उन्हें शुक्रवार को देर रात हिरासत में लिया है. उनके साथ राजधानी के एक प्रसिद्ध होटल के जीएम को भी हिरासत में लेने की चर्चा है, लेकिन कोर्ट में पेश किया गया है । न्यायालय मैं पेश करने के बाद अनवर ढिबर को मेडिकल के लिए ईडी की टीम लेकर रवाना हो गई है ।