रायपुर। Income Tax Raid Breaking: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और बिलासपुर में आयकर ने छापेमारी शुरू कर दी है। आयकर की जांच रामअवतार अग्रवाल वंदना ग्रुप में चल रही है। बिलासपुर में सत्या पावर में आयकर अफसरों की टीम पहुंची हुई है।
Income Tax Raid Breaking: टीम में सभी 100 अफसर अन्य राज्यों के हैं। इनमें । इनका स्टील और कोल का कारोबार है। सत्या पावर के मालिक रामअवतार अग्रवाल और पवन अग्रवाल के हंसा विहार स्थित घर और ऑफिस समेत भरारी में प्लांट में दबिश हुई है।
Income Tax Raid Breaking: बिलासपुर में ही सुशील झाझड़िया रेलवे ठेकेदार और वंदना ग्लोबल रायपुर शामिल हैं। 20 से ज्यादा गाड़ियों में टीम दबिश देने पहुंची है. आय से अधिक संपत्ति, टैक्स चोरी समेत मनीलॉड्रिंग की शिकायत पर टीम कार्रवाई करने पहुंची है।