Atiq Murder Case

Asad Encounter: बेटे की मौत पर बोले अतीक – सब मेरी वजह से हुआ, माफिया पिता को छुड़ाने के लिए असद अहमद करने जा रहा था ये बड़ा काण्ड …

Featured जुर्म ट्रेंडिंग देश-विदेश

 

Asad Encounter: प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी STF ने आज मार गिराया है। उत्तर प्रदेश STF ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। प्रशांत कुमार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया – इनपुट थे कि रास्ते में काफिले पर हमला करके अतीक को छुड़ाने की प्लानिंग की जा रही है। इसे देखते हुए स्पेशल फोर्सेस लगाई गई थीं।

Asad Encounter: STF की कार्रवाई के दौरान अतीक की प्रयागराज कोर्ट में पेशी चल रही थी। बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर वो रोने लगा। गला सूखा तो पानी मांगा और सिर पकड़कर बैठ गया। कोर्ट से निकलने के दौरान अतीक अहमद बोला – सब मेरी वजह से हुआ है। उसने कहा बेटे की मिटटी में जाना चाहता हूं। उसने बेटे को दफ़न करने की जगह भी पूछी।

Asad Encounter: कोर्ट ने अतीक और अशरफ को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उमेश हत्याकांड मामले की अगली सुनवाई अब 17 अप्रैल को होगी। अतीक अहमद की रिमांड कॉपी में यूपी पुलिस ने कहा कि वह पाकिस्तान से आए खरीदता था। अटेक और अशरफ पंजाब में ड्रोन से गिराए गए हथियार खरीदते थे। इस घटना से एक तरफ उमेश पाल का परिवार सरकार की तरफ कर रहा है। वहीँ दूसरी तरफ विपक्ष इस पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। उमेश पाल के परिवार ने कहा कि सरकार हमारी मदद कर रही है। उन्होंने योगी सरकार की तरफ की।

 

Image

 

Asad Encounter: विपक्ष इस मामले में अब सरकार को घेर रही है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा – झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।

 

Image

Asad Encounter: मायावती ने कहा – प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी।

Asad Encounter: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा – जुनैद और नासिर को मारने वालों को भी गोली मार देगी बीजेपी? नहीं, क्योंकि आप (बीजेपी) धर्म के नाम पर एनकाउंटर करते हैं। आप कानून के शासन को कमजोर करना चाहते हैं, संविधान का एनकाउंटर कीजिए।

 

READ MORE: Actress Kajol: निखरी रंगत का काजोल ने खोल दिया ये राज, आखिर बिना खर्चे के कैसे हो गईं गोरी