bollywood actress Parineeti Chopra: मुंबई: आप सांसद राघव चड्डा (Raghav Chadda) और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) बहुत जल्द ही सगाई करने वाले है । खबर आ रही है कि 13 मई को राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा की सगाई होने वाली है। बीते कुछ दिनों से आप सांसद राघव चड्डा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक दूसरे को डेट करते नजर आए थे । वहीं अब मीडिया में दोनो की सगाई का डेट भी सुर्खियों में है ।
READ MORE: TECHNOLOGY WEB : 200 साल बाद ऐसी दिखेगी दिल्ली? AI ने दिखाई कुछ खास तस्वीरें
bollywood actress Parineeti Chopra: पहली बार आप सांसद राघव चड्डा (Raghav Chadda)और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) स्पॉट हुए थे तब मीडिया कर्मी के सवाल पर यह कहते नजर आए थे कि मुझसे राजनीति के सवाल पूछिए परिणीति के नही । शायद राघव चड्डा (Raghav Chadda) अपने इस रिश्ते को पब्लिक नही करना चाहते थे लेकिन छिप नही पाया और अंत में फैंस को बाते पता चल गई ।