CG Board Result 2023

CG Board Result 2023: 12वीं में रायगढ़ की विधि ने किया टॉप, 10वीं में राहुल यादव ने मारी बाजी, टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने विद्यार्थियों को कराई जाएगी हेलीकॉप्टर राइड

Featured करियर राज्य-छत्तीसगढ़

 

CG Board Result 2023 Toppers:रायपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिया है. 10 वीं कक्षा में जशपुर के राहुल यादव ने 98.83% अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है. वहीँ 12वीं कक्षा में रायगढ़ की विधि भोसले ने 98.20% अंकों के साथ टॉप किया है.

CG Board Result 2023 Toppers: माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागार से स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम ने 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे आनलाइन घोषित किये.

स्‍टूडेंट 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक कर सकेंगे। दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में छत्‍तीसगढ़ में साढ़े 6 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाएं दिया है। प्रदेशभर में 2 हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दसवीं में 3 लाख 37,293 छात्रों ने परीक्षा दी है, वहीं बारहवीं में तीन लाख 27935 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं।

CG Board Result 2023 Toppers:परीक्षा परिणाम देखें के लिए यहां क्लिक करें
https://www.results.cg.nic.in
https://wwwegbse.nic.in
मोबाइल पर 4 स्टेप्स में चेक करें रिजल्ट:
स्टेप 1- रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट results.cg.nic.in या cgbse.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- अब रिजल्ट्स 2023 टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3- इसके बाद 10वीं कक्षा रिजल्ट या 12वीं कक्षा रिजल्ट 2023 पर क्लिक करें

स्टेप 4- अब नया पेज खुलेगा।

स्टेप 5- जिसमें अपना रोल नंबर, जन्मतिथि आदि की जानकारी भरकर सबमिट करें।

सबमिट बटन प्रेस करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा, जिसे आप सेव कर सकते हैं या प्रिंटआउट ले सकते हैं।

CG Board Result 2023 Toppers:एक क्लिक में देखें परिणाम

CG Board Result 2023 Toppers:स्टूडेंट 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम cgbse.nic.in और results.cg.nic.in के वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीख और समय की घोषणा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 3,28,121 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,43,919 बालक तथा 1,79,706 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 3,23,266 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये।

घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,58,500 है अर्थात् कुल 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.64 तथा बालकों का प्रतिशत 75.36 है।

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 87,140 (26.96 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,45,965 (45.15 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 25,377 (7.85 प्रतिशत) है। 18 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। 22,751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है।

CG Board Result 2023 Toppers: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 3,37,569 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3,30,681 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,52,891 बालक तथा 177,790 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 3,30,055 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये. परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,903 (33.30 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,19,901 (36.32 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 17,914 (5.43 प्रतिशत) है। 03 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं।

 

CG Board Result 2023 Toppers: टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने विद्यार्थियों को कराई जाएगी हेलीकॉप्टर राइड

CG Board Result 2023 Toppers:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा।

CG Board Result 2023 Toppers: मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करना चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है, इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और पुनः मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवीं की परीक्षा में राहुल यादव और बारहवीं की परीक्षा में विधि भोसले ने टॉप किया है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दसवीं और बारहवीं के मुख्य परीक्षा के रिजल्ट जारी किया। दसवीं की परीक्षा में 75.05 प्रतिशत और बारहवीं में 79.96 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं।

हाईस्कूल (कक्षा दसवीं) में टॉप
राहुल यादव, प्रथम स्थान
अंक – 593

हायर सेकेंडरी (कक्षा बारहवीं) में टॉप
विधि भोसले, प्रथम स्थान
अंक – 491

रिजल्ट का प्रतिशत

हाईस्कूल (कक्षा दसवीं)
75.05 प्रतिशत

हायर सेकेंडरी (कक्षा बारहवीं)
79.96 प्रतिशत

 

 

READ MORE: CG Board Result: 10 वीं-12 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, यहां देखें रिजल्ट, शिक्षा मंत्री ने घोषित किया परीक्षा परिणाम

 

देखें लिस्ट