रायपुर। CG CORONA NEWS: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. कोरोना बढ़ने से खतरा बन गया है. वही राजधानी में कोरोना की संख्या ज्यादा देखी जा रही है. कोरोना बढ़ने से सावधानी बरतने के लिए संकेत दे रहे हैं। अभी सवाधानी नहीं बरती तो आगे कोरोना विकराल रूप ले सकती है. आपको बता दे कि, बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, फिर भी सावधानी बहुत जरूरी है।
CG CORONA NEWS: स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी की है। इसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में सोमवार को 1458 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें 47 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है।
यहां देखिए जिलेवार कोरोना की संख्या
सबसे अधिक रायपुर जिले से 14 केस मिले हैं। इसके बाद धमतरी जिले से 13, राजनांदगांव से 8, महासमुंद बेमेतरा कांकेर कोंडागांव दुर्ग से 2-2 तथा बालोद एवं सरगुजा से 1-1 मरीज मिले हैं। बढ़ते कोरोना केस के बीच राहत की खबर है कि आज 5 मरीज होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं। किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। इसके बाद छत्तीसगढ़ में अब 155 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है।