Fire in Rajkot Game Zone:

CG CRIME: फंदे पर लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, पुलिस कर रही है मामले की जांच

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

CG CRIME: राजनांदगांव। राजनांदगांव में प्रेमी जोड़े का फंदे पर लटका हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है।हालांकि प्रेमी जोड़े के सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है।इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

CG CRIME: जानकारी के मुताबिक घटना खैरागढ़ थाना इलाके के बिजलदेही गाँव का बताया जा रहा है।जहाँ प्रेमी जोड़े की एक ही रस्सी से पेड़ पर फंदे से लटका हुआ शव लोगों ने देखा। और इस बात की जानकारी पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया है।

 

 

READ MORE: RAIPUR NEWS: चुनावी साल… राजधानी बीमार, धूल से जनता का बुरा हाल… सड़क पर गढ्डे नहीं बल्कि गड्ढों में है सड़क…

 

CG CRIME: बताया जा रहा है कि दोनों युवक युवती सलगापाट और बिजलदेही गाँव के रहने वाले थे।जो घर से अचानक निकल गये जिनकी तलाश परिजन कर रहे थे। इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हर एंगल से जांच शुरु कर लोगों से पूछताछा कर रही है।मामला आत्महत्या से जुड़ा है या कुछ और फिरहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद की स्पष्ट हो पाएगा।

 

READ MORE: IPS CASE: इस काम के लिए 20 लाख की डिमांड….IPS ने मांगी रिश्वत, वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में खलबली