CG NEWS: जिला अस्पताल में मारपीट का मामला: सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भिड़े विधायक प्रतिनिधि और कर्मचारी, CCTV फुटेज वायरल**
CG NEWS: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिला अस्पताल में देर रात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। यह पूरी घटना अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
CG NEWS: जानकारी के अनुसार, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के प्रतिनिधि सीनू राव और जिला अस्पताल के कर्मचारी यादवेंद्र कश्यप के बीच बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते झगड़े और मारपीट में बदल गई। बताया जा रहा है कि कर्मचारी यादवेंद्र कश्यप ने पहले सीनू राव को पहचानने से इनकार किया और फिर गाड़ी से उतरते ही उनकी गर्दन पकड़ ली। इसके बाद लात-घूंसे चले और यादवेंद्र के पिता ने भी चप्पल से मारपीट में साथ दिया।
CG NEWS: सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि मौके पर मौजूद स्टाफ दोनों पक्षों को रोकने की कोशिश कर रहा है। विधायक प्रतिनिधि सीनू राव इस मामले में लिखित शिकायत की तैयारी कर रहे हैं।
CG NEWS: बताया जा रहा है कि यादवेंद्र कश्यप न केवल अस्पताल कर्मचारी हैं बल्कि व्यवस्थाओं और प्रबंधन से भी जुड़े हैं, ऐसे में उनका आक्रामक व्यवहार अस्पताल की अव्यवस्थाओं को भी उजागर करता है।