CG NEWS

CG NEWS: देखिए स्वास्थ्य मंत्री जी….डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में बंदरबांट!, बोड़ला अस्पताल में आयुष्मान प्रोत्साहन राशि में भारी अनियमितता का आरोप, रायपुर और सरगुजा में भी बड़ा खेल उजागर….कैसे होता है खेल…पढ़िए खबर….

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

CG NEWS: रायपुर/कवर्धा/सरगुजा। स्वास्थ्य योजना के तहत मरीजों के इलाज के बदले मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में लूट मची है। डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में बंदरबांट किया जा रहा है। ताजा मामला कवर्धा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़ला का है। ऐसा ही मामला सरगुजा और रायपुर में उजागर हो चुका है, लेकिन जिम्मेदारी अधिकारी फाइल को बदल कर पूरा खेल को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं। इतना ही नहीं प्रोत्साहन राशि को हड़पने तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।

 

 

CG NEWS: -बोड़ला अस्पताल में आयुष्मान प्रोत्साहन राशि में भारी अनियमितता का आरोप

 

 

 

 

CG NEWS: बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़ला के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़ला में पदस्थ खण्ड चिकित्सा अधिकारी पर आयुष्मान प्रोत्साहन राशि में भेदभाव पूर्ण अनियमित भुगतान करने का आरोप लगाते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कबीरधाम से मामले की जांच कराए जाने तथा दो अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

 

 

CG NEWS: -डॉ. गोपेश्वर चन्द्रवंशी ने सच्चाई का किया खुलासा

 

 

 

 

CG NEWS: इस संबंध में चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बोड़ला डॉ. गोपेश्वर चन्द्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 29 जनवरी 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़ला, जिला कबीरधाम के समस्त अधिकारी/कर्मचारी को आयुष्मान प्रोत्साहन राशि का वितरण भेदभाव पूर्ण कम ज्यादा भूगतान कर गंभीर वित्तीय अनियमितता की गई है।

 

 

CG NEWS: राशि भुगतान से संबंधित दस्तावेज ही दिखाया गया

 

 

CG NEWS: जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोडला के चिकित्सक और स्टाफ आक्रोशित है। उन्होंने बताया कि खण्ड चिकित्सा अधिकारी से जब इस अनियमितता एवं भेदभाव ढंग से राशि वितरण के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने न तो कोई संतोषजनक जवाब दिया और न ही राशि भुगतान से संबंधित दस्तावेज ही दिखाया गया।

 

 

CG NEWS: लेकिन जब मजबूरन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारीयों द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत पूर्ण भुगतान कि राशि की जानकारी का विवरण राज्य नोडल एजेंसी रायपुर से मांगा गया है तो राशि वितरण में की गई भारी अनियमितता उजागर हो गई। अब विभागीय अधिकारियों ने इस मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से करते हुए मामले की जांच कराए जाने तथा दोषी अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

 

 

CG NEWS: -सरगुजा जिले में भी बड़ा खेल का हुआ था उजागर, विधायक ने लिया संज्ञान

 

 

 

 

 

CG NEWS: सरगुजा जिले में आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरपुर के पूर्व के पदस्थ दो चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा, लिखित रूप से शिकायत की गई है, कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरपुर के पूर्व बीएमओ इमरान खान के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मिलने वाले प्रोत्साहन राशि को गलत तरीके से उनके हक का पैसे का अपने खाते पर लेकर गबन किया गया है।

CG NEWS: डॉक्टर इमरान की पदस्थापना से जो पूर्व चिकित्सा अधिकारी थे उनको उनके समय का पैसा प्राप्त होना था जो कि डॉक्टर इमरान के द्वारा अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए उसे धनराशि का गबन कर लिया गया है।

 

 

CG NEWS: -आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी की शिकायत

 

 

CG NEWS: आरोप लगाते हुए डॉक्टर रोशन निकुंज व डॉक्टर दीपक बावरा ने इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सरगुजा से की थी। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सात सदस्य टीम गठित कर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि सरगुजा जिले में इस प्रकार के आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी की शिकायत और भी सामने आने की संभावना है।

 

 

CG NEWS: ऐसे होता है खेल

 

 

CG NEWS: बहरहाल चिकित्सक को भगवान के रूप में देखे जाते हैं वहीं प्रोत्साहन राशि का उपयोग दूसरे के खाते का पैसा अपने खाते में लेना सही नहीं है। दरअसल राज्य सरकार ऐसे चिकित्सकों को यह प्रोत्साहन राशि देती है ताकि चिकित्सा व्यवस्था सुचारू ढंग से चलता रहे और स्वास्थ्य विभाग के प्रति लोगों में विश्वास बना रहे। फिलहाल वर्तमान भारतीय जनता पार्टी विधायक प्रबोध मिंज ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सारे बिंदुओं की निष्पक्षता पूर्वक जांच की अनुशंसा की है।

 

 

CG NEWS: -राजधानी के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोखो पारा में भी प्रोत्साहन राशि की बंदरबांट

 

 

 

CG NEWS: स्वास्थ्य योजना के तहत मरीजों के इलाज के बदले मिलने वाली प्रोत्साहन राशि की बंदरबांट मामले की जांच पूरी हो चुकी है। इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की बजाय बचाने का एक नया तरकीब निकालने की खबर है। दरअसल यह पूरा मामला शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोखोपारा पुरानी बस्ती का है।

 

 

CG NEWS: आरोप है कि डॉ. राहुल अग्रवाल (प्रभारी डॉक्टर) और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.गार्गी यदु पाल ने डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत मिलने वाली लाखों रुपए के प्रोत्साहन राशि में डाका डाला है। दूसरे के हक को मारने का काम किया है। इस मामले में रायपुर सीएमएचओ ने जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का भी गठन किय था, टीम ने जांच रिपोर्ट भी सौंप दिया है। अब इधर रायपुर सीएमएचओ ने प्रोत्साहन राशि की बंदरबांट होने की बात स्वीकारी है, लेकिन दोषी को वहां से हटाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इसकी शिकायत मेडिसीन विशेषज्ञ सह प्रभारी अधिकारी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोखोपारा पुरानी बस्ती ने सीएमएचओ मिथलेश चौधरी की थी। इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया।

 

 

CG NEWS: ऐसे हुआ राशि का बंदरबांट

 

 

CG NEWS: जानकारी के अनुसार स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.गार्गी यदु पाल 8 माह से छुट्टी पर थीं। जब छुट्टी में थी डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत प्रोत्साहन राशि नहीं मिलना था, लेकिन उन्होंने डॉ. राहुल अग्रवाल से सांठगांठ कर चालाकी से प्रोत्साहन राशि को आहरण कर लिया। इतना ही नहीं आॅनलाइन डॉटा एवं रिकॉर्डों से भी छेड़छाड़ किया गया। इन सभी का 234 पेज का दस्तावेज भी है।

 

 

CG NEWS: -डॉ. गार्गी यदु पाल और डॉ. अग्रवाल ने ऐसे खेला खेल

 

 

CG NEWS: डॉ. गार्गी यदु पाल-स्त्री रोग विशेषज्ञ का आईपीडी केस जहां मात्र 13 दर्ज है, जबकि आयुष्मान पोर्टल में इसे बढ़ाकर 375 केस दिखाया गया और इसके हिसाब से पैसे का आहरण किया गया, जबकि उन्हें मात्र 13 केस के हिसाब से पैसा मिलना था। इसके साथ ही प्रभारी डॉ.राहुल अग्रवाल के नाम के आगे आईपीडी केस संख्या 221 दर्ज है।

 

 

 

CG NEWS: वहीं आयुष्मान पोर्टल में इसे बढ़ाकर 520 दर्शाया गया है। इन्होंने बिना नोट शीट जारी किए ही 520 केस के हिसाब से 1 लाख 47 हजार 7 सौ 24 रुपए का आहरण कर लिया गया, जबकि उन्हें सिर्फ 221 केस के हिसाब से प्रोत्साहन राशि मिलना था। इनता ही नहीं प्रसव केसेस को डॉ. राहुल अग्रवाल के द्वारा स्वंय के नाम से बुक किया गया। इस तरह से पूरा खेल खेला गया है।