Fire in Rajkot Game Zone:

lumpy infection: घातक हुआ लंपी संक्रमण, 300 से की मौत, जानिए क्या है लक्षण

Featured देश-विदेश

 

lumpy infection: बालाघाट। लंपी संक्रमण घातक होता जा रहा है. इस संक्रमण 300 से की मौत हो गई है. मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में ये बीमारी विकराल रूप ले रही है. ज्यादातर मवेशियों में लंपी के सामान्य लक्षण के साथ ही नए लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं, जिससे ये बीमारी मवेशियों के लिए पहले की तुलना में अधिक घातक साबित हो रही है।

lumpy infection: समझा जा रहा है कि वायरस के नए वैरिएंट के चलते ऐसा हो रहा है। महज दो माह भीतर(मार्च से अब तक) 300 से अधिक मवेशियों की मौत बालाघाट जिले में हो चुकी है। नए स्ट्रेन की पहचान के लिए विशेषज्ञों की टीम बालाघाट से सैंपल ले गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही इस नए स्ट्रेन के बारे में जानकारी मिलेगी।

lumpy infection: पिछले वर्ष थे ये लक्षण

lumpy infection: बालाघाट जिले में लंपी बीमारी 2022 में छत्तीसगढ़ के रास्ते आई थी, जिससे लांजी क्षेत्र में सबसे अधिक मवेशी बीमार हुए थे। इसके बाद पूरे जिले में बीमारी फैली थी। हालांकि इस दौरान तीन मवेशियों की मौत हुई थी। मवेशियों में लंपी होने पर बुखार, खान-पान बंद, शरीर पर गठान व सूजन थी।

lumpy infection: इस वर्ष मार्च माह से मवेशियों में लंपी संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए। इस बार मवेशी पहले की तुलना में अधिक बीमार मिले। इस बार मवेशियों के पैरों में लगड़ापन व सूजन हो रही है। जिससे मवेशी चल भी नहीं पा रहे है और नतीजन गंभीर स्थिति में पहुंच रहे है जिससे उनकी मौत भी हो रही है।

lumpy infection: बालाघाट जिले में धारा 144 लगाकर बैल बाजार, हाट बाजार के साथ ही सार्वजनिक स्थल, तालाबों में मवेशियों को ले जाने पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है। जिले के 404 गांवों में बीमारी में फैल गई है। जिले में छह लाख से भी अधिक मवेशी हैं, जिन पर लंपी के नए स्ट्रेन का खतरा है।
इनका कहना है

lumpy infection: लंपी बीमारी में इस वर्ष दिखाई दे रहे नए लक्षण को लेकर राज्य स्तरीय रोग नियत्रंण प्रयोग शाला की तीन सदस्यीय टीम ने सैंपल लिए है। सैंपल की जांच के बाद नए लक्षण की जानकारी मिलेगी। नए लक्षण में मृत्युदर अधिक है। रोकथाम के लिए डोर-टू-डोर सर्वे कर मवेशियों का उपचार किया जा रहा है।

 

READ MORE: Eid 2023: राजधानी रायपुर में रमजान के महीने के बाद आज शाम चांद दिखा, कल मनेगी ईद