CG Politics

CG Politics: चुनावी सरगर्मी तेज: क्या अमित जोगी इस पार्टी में होंगे शामिल, पत्र वायरल के क्या मायने, पढ़िए खबर

Featured राजनीति समाचार राज्य-छत्तीसगढ़

 

CG Politics: रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव मात्र 5 महिने शेष रह गए हैं। वहीं अब जनता जोगी कांग्रेस के प्रमुख अमित जोगी का एक पत्र वायरल हो रहा है। इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

CG Politics: छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कांग्रेस से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाई थी जिसका नाम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) । साल 2016 में अजीत जोगी ने पार्टी की नींव रखी लेकिन अब उनके निधन के कई सालों बाद पार्टी कोई बड़ा फैसला ले सकती है। अजीत जोगी के बेटे और जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ऐसे संकेत दे दिए हैं जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में कोई भी बड़ा चमत्कार जैसा दिख सकता हैं।

 

 

 

CG Politics
CG Politics

CG Politics: अमित जोगी ने एक पत्र लिखा

CG Politics: अमित जोगी ने एक पत्र लिखा है जिसके मुताबिक, आने वाले समय में उनकी पार्टी किसी भी अन्य दल में विलय कर सकती है। अपने कार्यकर्ताओं के लिए लिखे गए पत्र में उन्होंने बताया कि वो इस सप्ताह अहम निर्णय लेने की बात कहते दिख रहे हैं और गुजारिश कर रहे हैं कि फैसले में कार्यकर्ता उनका साथ दें।

 

AMIT JOGI VIRAL

READ MORE: IAS OFFICER: नहीं कैसे बोल दिया….महिला आईएएस ने फिर जवान को पीटा….इतना मारा कि अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती….

 

CG Politics: देखना होगा कि JCCJ क्या फैसला लेती है

 

CG Politics: बता दें कि लंबे समय तक कांग्रेस के सच्चे साथी रहे और छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने साल 2016 में पार्टी की नींव रखी थी। साल 2020 में उनका निधन हो गया जिसके बाद पार्टी कुछ कमजोर सी होती दिखाई दी। अब आने वाले हफ़्तों में देखना होगा कि JCCJ क्या फैसला लेती है।

 

READ MORE: actor Anuj Sharma joins BJP : एक्टर अनुज शर्मा समेत इन हस्तियों ने थामा बीजेपी का दामन, इधर-सीएम भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान