chhattisgarh weather:

CG Rain Alert:इन 20 जिलों में आफत बनेगी बारिश, भारी बारिश की चेतावनी, 48 घंटे का अलर्ट जारी

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

CG Rain Alert:रायपुर। सावन के महीने में पूरे देश भर में बारिश का दौर चल रहा है। देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते हालत खराब हो चले हैं। दिल्ली समेत की राज्य बारिश की मार झेल रहे हैं इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग की मानें तो 15 और 16 जुलाई को प्रदेश में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। कई जगहों पर भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है।

CG Rain Alert:रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अनेक स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। वहीं कुछेक स्थानों पर वज्रपात भी हो सकता है।

 

CG Rain Alert: जानिए कैसा रहेगा मौसम ?

 

CG Rain Alert:15 जुलाई को कोरिया, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम में भारी बारिश और बलरामपुर, जशपुर, राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर और जांजगीर-चांपा में गरज चमक के साथ वर्षा होगी।

 

CG Rain Alert:16 जुलाई को मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। 16 जुलाई को पूरे प्रदेश में बारिश का अनुमान है। इस दौरान बिजली और वज्रध्वनि के साथ आंधी-बारिश होगी।

 

CG Rain Alert:देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, सिक्किम, असम, मेघालय, उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, उत्तरी बिहार में बारिश होगी।

CG Rain Alert: मौसम विभाग की मानें तो लोगों को फिलहाल बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। अगले दो-तीन दिनों तक देश के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती है। खासकर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में हल्की-मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल समेत विदर्भ और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।