Cricket News: नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. वह अपनी कप्तानी में भले ही टीम इंडिया को कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला पाए लेकिन उनका बल्ला हमेशा चमका. दिल्ली के इस खिलाड़ी ने कई मैचों में अकेले दम पर जीत दिलाई. विराट अब 34 साल के हैं और ऐसे में ज्यादा साल तक टीम इंडिया को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे. इस बीच एक खिलाड़ी ने सभी का ध्यान खींचा है.
Cricket News: भारत ए टीम की कप्तानी संभाल रहे यश धुल ने इमर्जिंग एशिया कप के ग्रुप-बी के मुकाबले में टॉस जीता और यूएई ए को बल्लेबाजी का न्योता दिया. कोलंबो में इस मुकाबले में यूएई टीम 50 ओवर तो खेली लेकिन 9 विकेट खोकर 175 रन ही बना पाई. कप्तान वी चिंदबरम (46) और ओपनर आर्यांश शर्मा (38) ने योगदान दिया. हर्षित राणा ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए. इसके बाद इंडिया ए ने कप्तान यश (108*) के नाबाद शतक की बदौलत लक्ष्य 26.3 ओवर में हासिल कर लिया. यश ने अपनी पारी में 20 चौके और 1 छक्का जड़ा.