tata punch2023

Tata Punch 2023: ऑटोमोबाइल सेक्टर में Tata Punch का जादू, कम समय में कई कंपनियों के कारों को छोड़ा पीछे, इतनी छोटी, फिर भी खरीददारों की होड़

Featured ट्रेंडिंग देश-विदेश बिजनेस

 

Tata Punch 2023: नई दिल्ली: रतन टाटा (RATAN TATA)का ऑटोमोबाइल सेक्टर (automobile sector)में बड़ा नाम है. टाटा कंपनी कई कारों को मार्केट में उतारा है. इसमें से एक Tata Punch हैं. ऑटोमोबाइल सेक्टर Tata Punch आने के बाद लोग इसी ओर रुख कर रहे हैं. Tata Punch छोटी गाड़ी हैं. फिर भी इसके कई दीवाने हैं.सबसे ज्यादा खरीद रहे हैं.एसके पांच बड़े कारण हैं. इतना ही नहीं बहुत कम समय ऑटोमोबाइल सेक्टर में हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है.

 

 

tata punch2023
tata punch2023

Tata Punch 2023: कई कंपनियों के कारों को पीछे छोड़ दिया है. यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में शामिल हो गई है. इतनी ही नहीं, सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में भी इसका नाम आता है. इसे लॉन्च हुए अभी करीब डेढ़ साल ही हुआ है. लेकिन, इस दौरान में इसने काफी पॉपुलेरिटी हासिल कर ली है.इसकी कीमत लोगों को काफी आकर्षित करती है. पंच की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये है, जो 9.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Tata Punch 100K

 

 

Tata Punch 2023: इसमें ग्राहकों के लिए काफी फीचर्स हैं, फीचर्स की की एक बड़ी लिस्ट है. इसमें क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक एसी, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, हर्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम, iRA कनेक्टेड कार टेक, 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो हेडलैंप और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर मिलते हैं.

TATA Punch Comfort

Tata Punch 2023: डिजाइन लोगों को काफी पसंद

 

Tata Punch 2023: छोटे साइज में इसका एसयूवी वाला डिजाइन लोगों को काफी पसंद आया है. टाटा ने पंच को छोटी रखने के साथ-साथ काफी अग्रेसिव डिजाइन दिया है. इसकी लंबाई 3827mm, चौड़ाई 1742mm, ऊंचाई 1615mm, व्हीलबेस 2445mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 187mm है. इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

 

TATA Punch Stylish Blue

Tata Punch 2023: यह ALFA-ARC प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. यह प्लेटफॉर्म काफी सेफ्टी देता है. ग्लोबल एनसीएपी ने पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंसी के लिए 5-स्टार जबकि बच्चों के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. सेफ्टी के लिए इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा, कॉर्नरिंग लैंप, डुअल एयरबैग और ISOFIX चाइल्ड माउंट जैसे फीचर्स हैं.

 

Tata Punch 2023: टाटा पंच का इंजन

 

Tata Punch 2023: इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क) मिलता है, इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है. इसमें ड्राइविंग मोड भी आते हैं. यह 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है. फिलहाल, इसमें एक ही इंजन ऑप्शन मिलता है. लेकिन, आने वाले समय में इसका सीएनजी वर्जन भी लॉन्च होगा, जिससे यह और ज्यादा माइलेज ऑफर कर पाएगी.

 

READ MORE: Tata Nano: रतन टाटा की सोनपरी Tata Nano, ऑटोसेक्टर में मचाया हाहाकार, लक्ज़री लुक देख खरीदने हो जाएंगे मजबूर