cg weather update

cg weather update: मौसम को लेकर बड़ा अपडेट, छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, जानिए कहां -कहां होगी बारिश

Featured ट्रेंडिंग राज्य-छत्तीसगढ़

 

cg weather update: रायपुर। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में चक्रवाती तूफान मोचा का असर आगामी दिनों में तेज होने की संभावना है, जिसका असर पड़ोसी सहित देश के कई राज्यों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने मोचा के चलते देश के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 8 मई से 12 मई तक भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश संभव है।

cg weather update: सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पश्चिमी हिमालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी हिमपात संभव है। पंजाब, हरियाणा, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र में एक या दो दिन मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आँधी संभव है। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।