अंजू बघेल

जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल ने युवाओं से रायपुर मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किया अपील

राज्य-छत्तीसगढ़

 

संजय महिलांग/नवागढ़: भाजपा नेता,भाजयुमो के पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख व जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग सीजीपीएससी परीक्षा में हुए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर प्रदेश के भ्रष्ट भूपेश सरकार के द्वारा युवाओं के हकों का हनन करते हुए बड़े बड़े उद्योगपतियों व कॉंग्रेस नेताओं के बच्चों को डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी जैसे बड़े बड़े पदो में 1 करोड़ से 75 लाख रुपये तक बोली लगाकर पदों को बेचा गया.

सभी विभाग के नौकरियों में बड़े पैमाने में भ्रष्टाचार सहित खरीद फरोख्त करने के आरोप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास का घेराव रायपुर में किया जाना है जिसके लिए नवागढ़ विधानसभा के सभी युवा बड़े से बड़े संख्या में रायपुर पहुंचकर इस भ्रष्ट भूपेश एवं कॉंग्रेस सरकार का विरोध करें ग्राम कुरा से युवा मोर्चा के सभी साथी बस से सुबह 09:00 बजे मुख्यमंत्री निवास घेराव हेतु दिनाँक 19 जून को रायपुर के लिए रवाना होगा अतः रायपुर दोपहर 01:00 बजे पहुंचकर बुढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक में एकत्रीकरण होकर मुख्य रूप से पहुंच रहें भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बेंगलुरु के सांसद तेजस्वी सूर्या सहित वरिष्ठ नेताओं के भाषण के पश्चात उनके नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए सभी युवा रवाना होंगे।