ED ACTION

ED ACTION: ED ने सचिन को किया गिरफ्तार, मुंबई आवास पर की छापेमारी … आय से ज्यादा संपत्ति मामले में …

Featured देश-विदेश

 

ED ACTION: लखनऊ। इन दिनों सेंट्रल एजेंसियां देश भर में अवैध रुप से जमा सम्पत्तियों को लेकर बड़ी कार्रवाई कर रही है और उनकी संपत्ति कुर्क की जा रही है। वही अब इस कार्रवाई में खुद इसके अधिकारी भी नहीं बच पा रहे हैं। ED ने हाल ही में छापेमार कार्रवाई की है जिसमें ED के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सावंत को गिरफ्तार क्र लिया गया है।

 

ED ACTION:सचिन सावंत 2008 बैच के IRS अधिकारी हैं। ED के मुताबिक, सचिन सावंत ने आय से 204% अधिक संपत्ति बनाई थी। साल 2011-20 के दौरान आय से 204% ज्यादा संपत्ति बनाई थी। उन्होंने खुद की कंपनी के नाम पर 1 करोड़ 2 लाख रुपए कैश देकर फ्लैट खरीदा था। पिता को कंपनी का निदेशक बनाया था और BMW कार खरीदी थी।

 

ED ACTION: सचिन सावंत का भाई पुलिस में जूनियर पद पर तैनात है। सचिन सावंत के पिता पुलिस विभाग से रिटायर हो चुके हैं। ED ने सचिन के लखनऊ, मुंबई आवास पर छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि डायमंड कंपनी की 500 करोड़ की हेराफेरी में शामिल थे और मुंबई में तैनाती के समय सचिन सावंत ने कांड किया था। सचिन सावंत इस समय एडिशनल कमिश्नर कस्टम लखनऊ हैं।

 

 

READ MORE: Titagarh Rail: सिर्फ इतने लाख लगाया, फिर मात्र तीन साल में बना दिया 21 लाख, जानिए कैसे हुआ संभव