ED ACTION

ED ACTION: 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला!, ईडी की कार्रवाई: त्रिपाठी पर फर्जी होलोग्राम बनाने 90 लाख लेने का आरोप…, अब मोबाइल उगलेगा ये दफन राज

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

ED ACTION: रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। कई घोटाले को लेकर खुलासे भी हो रहा है। कई बड़े अधिकारी व नेता ईडी की रडार पर हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के बड़े अफसर सस्पेंड चल रहे हैं। जिनकी मुसीबत अभी कम नहीं हुई है। वहीं कई बड़े अफसर अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट के चक्कर काट रहे हैं। अब इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है।

 

ED ACTION: आपको बता दें कि कारोबारी गुरूचरण सिंह होरा पर ईडी की वक्री नजर पड़ गई है। 20 घंटों के पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ा गया है। वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी की मानें तो होरा की मुसीबत अभी खत्म नहीं हुई है।

 

ED ACTION: वहीं दूसरी ओर ईडी ने आबकारी विभाग के अधिकारी एपी त्रिपाठी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। जिससे प्रदेश की राजनीति में खलबली मची हुई है। ईडी लगातार प्रदेश में 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले की बातें कह रही है। जो विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

 

ED ACTION: त्रिपाठी पर शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने व रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है। होलोग्राम बनाने वालों से फर्जी होलोग्राम बनाने की डील में 90 लाख का फर्जी वाड़ा किया गया है। वहीं मामले में पूछताछ के लिए भी त्रिपाठी शामिल नहीं हो रहे थे। जिसके बाद उन्हें ट्रेस कर पकड़ा गया है। त्रिपाठी का लैपटॉप व कई डिजीटल प्रोडक्ट जब्त किया गया है।

 

ED ACTION: पूरे मामले में ईडी को कई संदेहास्पद चैटिंग मिले हैं। निदेशालय का मानना है कि शराब घोटाले में त्रिपाठी की भूमिका सरकारी काम को ऐसे अंजाम देने का था, जिससे इस सिंडीकेट से जुड़े बाकि कारोबारियों का फायदा हो सके। त्रिपाठी के रोल को अदालत में बताते हुए एजेंसी ने कहा है कि आबकारी विभाग को पूरी तरह से इस सिंडीकेट ने हाईजैक कर रखा था।

 

READ MORE: Gold Price Update : सोना खरीदने का बेहतरीन पल, 710 रुपये की गिरावट

 

ED ACTION: आपको बता दें कि इस वक्त शराब घोटाला मामले में ईडी ने अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन और एपी त्रिपाठी को पकड़ रखा है। सोमवार 15 मई को इन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। पूरी संभावना है कि घोटाले को लेकर कुछ और नए तथ्य सामने आ सकते हैं। माना जा रहा है कि तब इन्हें जेल भी हो सकती है फिलहाल ईडी इनकी रिमांड बढ़ाने की मांग भी करेगी।

 

ED ACTION: बचाव पक्ष के वकीलों की टीम इस पूरी कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष से प्रेरित और गलत बता रही है। अब तक इस मामले में 30 करोड़ से अधिक कैश, बैंक एफडी और अवैध कारोबार के दस्तावेज ईडी जब्त कर चुकी है।

 

ED ACTION: अफसरों को गुरुचरण होरा से जुड़े कुछ इनपुट भी मिले

 

ED ACTION: पूछताछ में अफसरों को गुरुचरण होरा से जुड़े कुछ इनपुट भी मिले हैं। इस वजह से होरा से भी पूछताछ की गई। गुरुचरण के होटल में एक आईएएस अफसर के पार्टनरशिप होने, वहां अवैध पैसा लगा होने की चर्चा भी है, जिसकी तस्दीक ईडी अपनी जांच में कर रही है।

 

READ MORE: TMKOC : जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने छोड़ा शो, रोशन भाभी-बोले मुझे पता नहीं कि उसने ऐसा क्यों किया