TMKOC : रोशन का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो छोड़ दिया है. साथ ही रोशन भाभी (जेनिफर) ने प्रोडूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. इस पूरे मामले में रोशन भाभी ने मुंबई के पवई थाने में अपराध पंजीबद्ध भी कराया है. जिसके बाद मामला और गरमा गया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पिछले 14 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. यह शो आज भी बच्चों से लेकर बूढ़े सबकी पहली पसंद बनी हुई है. अब यह पिछले कुछ दिनों से विवादों का सामना कर रही है.
TMKOC : जेनिफर के इस संगीन आरोप के बाद शो के कलाकारों में चर्चा बनी हुई है. शो के एक को स्टार ने इस मामलें में मीडिया पर अपनी बात रखी. जिसके बाद रोशन भाभी (जेनिफर) का ग़ुस्सा फूट गया. दरअसल, शो के को-स्टार आत्माराम भिड़े यानी मंदार चंदवाडकर ने निजी मीडिया से बातचीत में कहा था कि “मुझे पता नहीं कि उसने ऐसा क्यों किया. मैं अभी भी सोच में हूं. मैं यह भी नहीं जानता कि इन दोनों के बीच में क्या हुआ है.” “यहां पर पुरुष प्रधान मानसिकता नहीं है बल्कि यहां लोगों को स्वस्थ और खुशी का वातावरण मिलता है. वरना यह शो इतना लंबा नहीं चलता.”
READ MORE: Pradeep Mishra: भोले बाबा सारा दुख दूर कर अपने भक्तों की झोली खुशियों से भर देते हैं: प्रदीप मिश्रा
TMKOC : भिड़े की खटिया रोशन ने की खड़ी
TMKOC : एक निजी मीडिया से बातचीत के दौरान जेनिफर मिस्त्री ने कहा कि ‘वो भी एक मर्द ही है, वो क्या ही करेगा. जो असित मोदी कहेगा वो वही करेगा। कल एक को-स्टार ने मुझे फोन किया और लगभग 45 मिनट तक उसे (मंदार) गालियां दी. वो कह रहा था कि मंदार कैसे पलट गया. मैंने उससे कहा कि मुझे परवाह नहीं है. उसे जो करना है, करने दो. सभी जानते हैं कि वो असित के साथ क्यों है.’
READ MORE: Petrol Price Today : पेट्रोल की कीमतों के लेकर बड़ा अपडेट, जानें अपने शहर के लेटेस्ट रेट
TMKOC : फिल्म इंडस्ट्री की पोल
TMKOC : खोलते हुए हाल में प्रियंका चोपड़ा ने कई खुलासे किए थे. जिसके बाद पॉपुलर शो TMKOC में भी ऐसी घटनाएं अंधेर की ओर ले जा रही है. कोई भी ड्रामा में किरदार वहीं होते है, मगर समय के साथ कलाकार बदल जाते है. लेकिन जबतक शो प्रॉफिटेबल है, शो रोका नहीं जा सकता है. हालांकि आगे जेनिफर मिस्त्री अपनी लड़ाई लड़ने में सफल होगी? या फिर कोर्ट का फैसला किस पक्ष में आएगा यह देखना होगा।
READ MORE: Gold Price Update : सोना खरीदने का बेहतरीन पल, 710 रुपये की गिरावट