ED Breaking: देशभर में इन दिनों ED, सीबीआई, आईटी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है और अवैध रुप से जमा किये गए धन को जब्त कर रही है साथ ही अन्य कई मामलों में कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। वहीँ अब सेन्ट्रल एजेंसियों के निशाने पर सिर्फ बड़े उद्योगपति और कारोबारी ही नहीं बल्कि नेता और मंत्री भी आ गए हैं। इसी सिलसिले में ED ने एक मंत्री को गिरफ्तार किया है।
ED Breaking: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आज बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लंबी पूछताछ के बाद बालाजी को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले मंत्री को बेचैनी की शिकायत के कारण शहर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ED Breaking: उन्हें दिन में एक विशेष अदालत में पेश किया जा सकता है, जहां एजेंसी उनकी हिरासत का अनुरोध करेगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में करूर जिले से ताल्लुक रखने वाले द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक)के कद्दावर नेता बालाजी से जुड़े परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की थी।
ED Breaking: उच्चतम न्यायालय ने बालाजी के खिलाफ कथित ‘नौकरी के बदले नकदी’ घोटाले में पुलिस और ईडी को जांच की अनुमति दी थी, जिसके कुछ महीने बाद यह कार्रवाई की गई। इससे पहले बालाजी ने बेचैनी होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
I Strongly condemn the misuse of ED against Tamil Nadu Electricity Minister, Mr. V. Senthil Balaji.
Blinded by political vendetta, the BJP is causing irreversible damage to our democracy!#SenthilBalajiArrest pic.twitter.com/Vc4laebMQU
— YSR (@ysathishreddy) June 14, 2023
ED Breaking: वहीँ कांग्रेस ने उनकी गिरफ्तारी की निंदा की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ईडी द्वारा तमिलनाडु के बिजली मंत्री श्री वी. सेंथिल बालाजी की देर रात गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा –यह मोदी सरकार द्वारा राजनीतिक उत्पीड़न और प्रतिशोध के अलावा और कुछ नहीं है। इसका विरोध करने वालों के खिलाफ। विपक्ष में हममें से कोई भी इस तरह के निर्लज्ज कदमों से डरने वाला नहीं है।
READ MORE: BIG BREAKING: इस तारीख से विधानसभा का मानसून सत्र, अंतिम सत्र में हो सकती है कई घोषणाएं…