Gold-Silver Price Update

Gold Silver Price Today : सोना की कीमतों में आयी भारी गिरावट, चांदी स्थिर, यहां करें चेक भाव

Featured देश-विदेश बिजनेस

 

बिजनेस डेस्क। Gold Silver Price Today : कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन आज शनिवार को सराफा बाजार में सोना सस्ती कीमत पर खुला वहीं चांदी और चांदी शुक्रवार की बंद कीमत पर ओपन हुई, आज 10 जून 2023 को सराफा बाजार में सोने चांदी की नई कीमतें (Gold Silver Rate Today 10 June 2023) जारी की गईं। आज सोना (24 कैरेट) 130 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ती कीमत पर और चांदी शुक्रवार की बंद कीमत पर ओपन हुई।

Gold Silver Price Today :चांदी की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 74,500/- रुपये है, मुंबई सराफा बाजार और कोलकाता सराफा बाजार में भी चांदी की कीमत 74,500/- रुपये है जबकि चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 79,800/- रुपये है।

 

READ MORE: बालोद: आदिवासी समाज के 83वें स्थापना दिवस समारोह: मुख्यमंत्री भूपेश ने की शिरकत, कही ये बड़ी बात

 

Gold Silver Price Today :22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 55,650/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 55,500/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 55,500/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 55,900/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।

 

READ MORE: CG BIG ACCIDENT: असिस्टेंट DEO की मौत, डिप्टी कलेक्टर के भाई थे DEO,पत्नी गंभीर

 

Gold Silver Price Today :24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 60,700/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 60,550/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 60,550/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 61,000/- रुपये ट्रेड कर रही है।

 

 

READ MORE: Raipur Income Tax Raid: सिंघल ग्रुप पर आईटी का शिकंजा, एक करोड़ नकद व एक करोड़ की ज्वेलरी जब्त, टैक्स चोरी व कच्चे में लेनदेन के सबूत