रायपुर। Harshit Landmark: राजधानी रायपुर में सिंघानिया बिल्डकॉन ( Singhania Buildcon )ग्रुप का हर्षित लैंडमार्क प्रोजेक्ट निवेशकों के लिए प्राइम लोकेशन पर लग्जीरियस लाइफ स्टेटस का सिंबाल बन गया है।
Harshit Landmark: रायपुर पश्चिम के एम्स हास्पिटल के पास हीरापुर चौक स्थित हर्षित लैंडमार्क में प्रीमियम फ्लैट्स के साथ कार्मिसियल शॉप उपलब्ध हैं। हर्षित लैंडमार्क में 1, 2,3 बीएचके फ्लैट्स की लंबी श्रृंखला ग्राहकों की बजट और पसंद के अनुसार उपलब्ध हैं।
Harshit Landmark: हर्षित लैंडमार्क प्राइम प्रोजेक्ट में वर्तमान में 750 से ज्यादा फ्लैट्स हाथों हाथ लोगों ने खरीदे हैं, जिसमें करीब 300 से ज्यादा परिवार निवासरत हैं। हर्षित लैंडमार्क में 1, 2,3 बीएचके फ्लैट्स की अगली श्रृंखला रेडी टू पजेशन के लिए तैयार है।
Harshit Landmark: हर्षित लैंडमार्क है बेस्ट आप्शन, रहवासियों ने शेयर किए अपने अनुभव
Harshit Landmark: हर्षित लैंडमार्क प्राइम प्रोजेक्ट में सालों से निवास कर रहे करीब 300 से ज्यादा परिवार यहां सूकून की जिंदगी और पर्यावरण तथा सोसयटी के पारिवारिक वातावरण की तारीफ करते नहीं थकते।
Harshit Landmark: सालों से यहां रहने वाले मेघा और दीपक कहते हैं कि इस कॉलोनी में घर लेने का हमारा फैसला बिलकुल सही था। हम लोग बहुत खुश हैं और चाहते हैं कि यहां की अच्छी सुविधाओं का फायदा बाकी लोग भी पाए।
Harshit Landmark: हर्षित लैंडमार्क के ब्लाक ए 908 में रहने वाली उर्वशी सिन्हा कहती हैं कि सुरक्षा संबंधित मामले में हमारी सोसायटी लेंडमार्क बहुत बढ़िया है। और बहुत ही उचित कीमतों पर यहां रहने के लिए घर उपलब्ध है।
Harshit Landmark: करीब दो साल पहले हर्षित लैंडमार्क के ब्लाक सी 605 में रहने वाली पिंकी सिंह कहती हैं कि यहां के सभी स्टाफ सदस्य भी बहुत सहयोगी है। किसी भी तरह की कोई भी परेशानी यहां नहीं है।
Harshit Landmark: ब्लाक सी 607 में रहने वाले सुमीत शुक्ला यहां के वातावरण की तारीफ करते हुए कहते हैं कि बच्चों के खेलने की व्यवस्था बहुत ही उत्तम है। बच्चे इस जगह पर खेलते काफी आनंद महसूस करते हैं।
Harshit Landmark: ब्लाक सी 1007 में कई सालों से रहने वाली स्वेच्छा कहती हैं कि यहां फ्लैट्स में निवासरत परिवार के लिए हमारी सोसयटी द्वारा सुरक्षा के लिए अच्छे इंतेजाम किए हैं। यहां हर किसी के लिए बजट के अनुरूप में फ्लैट्स उपलब्ध हैं।
Harshit Landmark: तीन माह पहले ही ब्लाक बी के 1001 में रहने आई राजकुमारी बताती हैं कि चिकित्सा संबधी इलाज के लिए यहां से बहुत ही कम दूरी पर एम्स हास्पिटल मौजूद है, जिससे इमजेंसी में इलाज के लिए कोई परेशानी नहीं होती।
Harshit Landmark: ब्लाक सी 609 में करीब 16 साल से रहने वाली रूपाली पाटील कहती हैं कि हर्षित लैंडमार्क के पास में ही कॉलेज, आडीटोरियम, लाईब्रेरी, स्वीमिंग पुल, एम्स हास्पिटल मौजूद है, जिससे कहीं भी आने जाने में आसानी होती है। इस लिए हम लोगों ने हर्षित लैंडमार्क को ही बेस्ट मामने हुए चुना।
Harshit Landmark: ब्लाक बी 404 के रहने वाले राजकमल पारधी कहते हैं कि यहां का वातावरण बेहद ही शांतिमय है। शाम के वक्त नीचे गार्डन,मंदिर में टहलने से काफी अच्छा महसूस होता है। और सभी सुविधाएं यहां से निश्चित दूरी पर हैं। इस वजह से रहने के लिए उन्होंने हर्षित लैंडमार्क को बेस्ट आप्शन के रूप में चुना है।
Harshit Landmark: हर्षित लैंडमार्क ब्लाक सी 707 में करीब 16 साल से रह रही मंजू बघेल कहती हैं कि हर्षित लैंडमार्क में सारी सुविधाएं बहुत ही बढ़िया है, साथ ही यहां मंदिर प्रांगण होने से मन प्रफुल्लित रहता है। पूजा पाठ करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता ये सबसे अच्छी सुविधा है।
Harshit Landmark: हर्षित लैंडमार्क ब्लाक सी 304 में रहने वाली नसबसा जी का कहना है कि यहां बिजली, पानी, साफ सफाई और सुरक्षा के लिहाज से हर्षित लैंडमार्क शहर का सर्वोत्तम रहवासी अपार्टमेंट है। इसी वजह से हर्षित लैंडमार्क में प्रीमियम फ्लैट्स खरीदने वाले परिवार बढ़ते जा रहे हैं।
Harshit Landmark: अगर आप भी हर्षित लैंडमार्क 1, 2,3 बीएचके फ्लैट्स, कार्मिसियल शॉप या स्पेस की बुकिंग करना चाहते हैं तो सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप के हेड आॅफिस श्याम प्लाजा महोबा बाजार रायपुर में संपर्क कर सकते हैं। वहीं प्रोजेक्ट की इंक्वायरी के लिए दिए गए मोबाइल नंबर 9827321321 पर कॉल कर संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं।