High level meeting CM House: रायपुर: सीएम हाउस में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने अहम बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ स्पीकर चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे। बैठक से पहले कई तरह के अटकले लगाई जा रही थी।
High level meeting CM House: तीन घंटे तक चली बैठक
High level meeting CM House: यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली। इसके बाद मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष मरकाम सीएम हाउस से निकल गए। वहीं मंत्री सिंहदेव ने बैठक को लेकर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा- बैठक पूर्ण रूप से चुनावी तैयारियों पर केंद्रित थी। बैठक पहले से ही तय थी। कुमारी सैलजा ने चुनावी रणनीति को लेकर निर्देश दिए हैं। आगामी दिनों में संभाग स्तरीय अभियान शुरू होंगे। जिनमें सभी पांचों संभाग में कांग्रेस नई रणनीति के साथ लोगों के बीच जाएगी।
High level meeting CM House: कांग्रेस संगठन में क्या कोई बदलाव होगा
बैठक के माहौल का जिक्र करते हुए सिंहदेव ने कहा कि सभी मंत्री साथ बैठे थे। कांग्रेस संगठन में क्या कोई बदलाव होगा क्या, इस सवाल के जवाब देते हुए सिंहदेव ने कहा कि 75 प्लस सीटें कांग्रेस को मिली है, काम अच्छा हुआ है, तो बदलाव क्यों करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैठक में भी ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है।
High level meeting CM House: क्या ईडी की कार्रवाई पर चर्चा हुई है
बैठक में क्या ईडी की कार्रवाई पर चर्चा हुई है क्या, इस सवाल के जवाब देते हुए सिंहदेव ने कहा कि हमने देखा कि कर्नाटक में क्या हुआ, हमने छत्तीसगढ़ में भी देखा। नान घोटाला के संबंध में विदेशों में अकाउंट खोले जाने के संबंध में अन्य मुद्दे जो उठे। उसमें एक भी जांच न नहीं की गई। स्पेशल टास्क फोर्स अपॉइंट किया तो भाजपा ने कोर्ट में जाकर उस पर स्टे ले लिया। ईडी क्या कर रही है। लोगों पर दबाव बना रही है। मारपीट कर रही है, उनसे दबाव में हस्ताक्षर करवा रही है।
High level meeting CM House: सिर्फ काम को लेकर चर्चा
High level meeting CM House: स्पीकर की मौजूदगी को लेकर सिंहदेव ने बताया कि कांग्रेस की बैठक थी, इसलिए सभी पहुंचे हुए थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष इस बैठक में मौजूद थे। बदलाव की लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। सिर्फ काम को लेकर चर्चा हुई कि आचार संहिता लगने में करीब करीब 4 महीने ही बचे हैं। मई महीने को छोड़ दें तो उसके बाद जून-जुलाई, अगस्त, सितंबर 4 महीने बचते हैं। इसके बाद अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में आचार संहिता लग जाएगी।
High level meeting CM House: चुनाव को लेकर क्लियर तय हुआ
High level meeting CM House: इस दौरान सरकार ने जो काम किया है, उसकी भी चर्चा हुई। मैंने भी इस बात को रखा कि हमने जो पॉलिसी इम्प्लीमेंट किए हैं। चुनाव जीतना तो लगभग क्लियर दिख रहा हैष् बाकी और जो बातें हैं जो परिस्थितियां हैं, उनको और लोगों से बात करके कार्यकतार्ओं से बात करके कार्यकर्ताओं के मन में क्या है अन्य लोगों के मन में क्या है, ये देखेंगे। चुनाव को लेकर क्लियर तय हुआ है कि आने वाले समय में किस तरीके से काम करना है। दो-तीन हफ्ते के अंदर यह दिखना शुरू हो जाएगा 15 जून के अंदर 5 संभागों में कार्यकर्ता सम्मेलन हो जाएगा.