IGKV NEWS

IGKV NEWS: ठेकेदार के गुर्गों ने कृषि विश्विद्यालय के छात्रों को हॉस्टल में घुसकर पीटा, आम चोरी के शक में छात्रों की धुनाई, विश्विद्यालय ने FIR तक नहीं कराया, पढ़िए पूरा मामला

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

IGKV NEWS: अविनाश चंद्रवंशी / रायपुर: कृषि विश्विद्यालय में ठेकेदार के गुर्गों द्वारा हॉस्टल में घुसकर छात्रों की पिटाई करने का मामला सामने आया है । यह घटना गुरुवार की रात राजधानी रायपुर के इंद्रागांधी कृषि विश्वविद्यालय का है जहां ठेकेदार के गुर्गों ने छात्रों की धुनाई कर दी । जिसके बाद गुस्साए छात्रों में अगली सुबह कुलपति कक्ष के बाहर डेरा डाल दिया ।

 

 

IGKV NEWS: दरअसल ये पूरा मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंद्रागांधी कृषि विश्विद्यालय का है । जहां विश्विद्यालय परिषद के नियुक्त ठेकेदार के गुर्गों ने प्रथम वर्ष के छात्रों की पिटाई उनके ही हॉस्टल में घुस कर कर दिया।नाराज छात्रों ने सुबह होते ही कुलपति कक्ष के बाहर जमावड़ा बना लिया और कड़ी कार्यवाही की मांग की है ।

 

IGKV NEWS: इस वजह से हुई है घटना

IGKV NEWS: जानकारी के अनुसार छात्रों को यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर ही आम चोरी के शक में ठेकेदार के गुर्गों ने पिटाई कर दी , जिसके बाद मामला गरमाता गया । वहीं कुलपति के दफ्तर में ठेकेदार को बुलवाया गया और छात्रों के दबाव पर माफी भी मंगवाई गई।

 

IGKV NEWS: IGKV के सुरक्षा पर लगा सेंध

IGKV NEWS: IGKV राज्य का सबसे बड़ा कृषि विश्विद्यालय हैं ऐसी स्थिति में हॉस्टल में ठेकेदार के गुर्गों का प्रवेश होना विश्विद्यालय की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े करते है । प्रथम वर्ष के छात्र राज्य के अलग अलग अंचलों से पढ़ाई करने आते है ऐसे में उनके साथ हॉस्टल में घुसकर मारपीट करना विश्विद्यालय की सुरक्षा पर कड़े सवाल पैदा करते है ।

IGKV NEWS: मामले में अब तक FIR नही

IGKV NEWS: घटना की जानकारी मिलने के बाद भी विश्विद्यालय प्रबंधन द्वारा अब तक पुलिस को सूचना भी नही दी गई है । ना ही कोई FIR है मामले को अंदर ही अंदर सुलझाने के प्रयास किया जा रहा है । वहीं ठेकेदार से माफी भी मंगवाया गया है । लेकिन सवाल ये है कि यदि किसी छात्र को गंभीर चोट आ जाती तो इसका जवाबदार कौन होता ?

 

READ MORE: CG liquor scam: शराब घोटाला: एपी त्रिपाठी सलाखों के पीछे, 2 दर्जन से अधिक कर्मचारियों को ED ने किया तलब

IGKV NEWS: ठेकेदार पर जांच कमिटी नियुक्त

कृषि विश्विद्यालय प्रबंधन ने मामले की जांच करने ठेकेदार पर ए जांच कमिटी बैठाई है । जिसके द्वारा मामले को पूरी जांच की जाएगी । फिलहाल माहोल शांत है ।

IGKV NEWS: ठेकेदार की आवश्यकता क्यों

दरअसल विश्विद्यालय के अंदर काफी भूमि है जहां अनेक प्रकार के फसल और फलों का उत्पादन होता है जिसका कार्य ठेका में होता है । ठेकदार को जवाबदारी होती है कि फलों और फसलों को किसी तरहबसे नुकसान ना हो लेकिन यहां फलों का नुकसान हुआ या नही यह नही पता लेकिन छात्रों की धुनाई हो गई । अब उनको गुर्गों पर विश्विद्यालय क्या एक्शन लेगी यह देखने वाली बात है ।

IGKV NEWS: डॉ संजय शर्मा डीन स्टूडेंट वेलफेयर

डॉ संजय शर्मा जो की स्टूडेंट वेलफेयर के डीन है उनसे फोन पर बात हुई जिसमे उन्होंने मीटिंग में होने की बात कही ।

 

READ MORE: Aaj ka rashifal:राशिफल: जानिए शनिवार को किन राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनि, ये राशि वाले भूलकर भी न करें ये काम