IPS officer Praveen Sood: दिल्ली। कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद को CBI का नया निदेशक बनाया गया है. ऐसा बताया जाता है की इनका नाम original लिस्ट में नहीं था. बाद में आया है। कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद (IPS/1986/KN) को दो साल के लिए CBI के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वह अपने दो साल के कार्यकाल के पूरा होने पर सुबोध कुमार जायसवाल (IPS/1985/MH) का स्थान लेंगे।
IPS officer Praveen Sood: सूद मार्च में तब सुर्खियों में आए थे जब कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने उन पर राज्य में भाजपा सरकार का साथ देने का आरोप लगाया था। शिवकुमार ने यह दावा करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक की गिरफ्तारी की भी मांग की थी कि वह कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर रहे हैं।
IPS officer Praveen Sood: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CBI की स्थापना के 60 साल पूरे होने के डायमंड जुबली प्रोग्राम में शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री ने अपने 25 मिनट के संबोधन में CBI के 6 दशक के सफर और आगे आने वाली चुनौतियों को लेकर बात की थी। उन्होंने CBI से कहा था, ‘आपको कहीं पर भी रुकने की जरूरत नहीं है। मैं जानता हूं आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं वे बेहद ताकतवर लोग हैं, बरसों तक वे सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे हैं।
READ MORE: Jia Khan-Ranbir Kapoor: ये एक्ट्रेस बनती रणबीर कपूर की बीवी!, फिर जिया खान इस दुनिया से…