Sukanya Samriddhi Yojana : अब इस धाकड़ सरकारी योजना की तारीफ हर तरफ हो रही है। सभी इस योजना में लाइन लग-लग कर आवेदन कर रहे हैं। अगर आपके घर में किसी लाडो ने जन्म लिया है। तो आप अब चिंता बिल्कुल मत करिये।
अब आप अपनी लाडली की चिंता मत करिये। सरकार ने आपकी लाडली जिम्मेदारी ले लिया है। केन्द्र सरकार बेटियों को सशक्त बनाने सुकन्या समृद्धि योजना चला रही है। अगर आप लोगों ने अभी तक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आवेदन नहीं किया है। तो तुरंत आवेदन कर लें। अब इस योजना के तहत बेटियों को सरकार 66 लाख रुपये तक देने जा रही है।
Sukanya Samriddhi Yojana : सरकार आपकी लाडो की पूरी जिम्मेदारी लेने जा रही है। आप अपनी बेटी का नाम जल्द ही योजना से जुड़वा लीजिये। आपकी लाडो को सरकार जो राशि देने जा रही है। उसे आप गिनते गिनते थक जाएंगे। इतनी रकम सरकार देने जा रही है। सुकन्या समृद्धि योजना इन दिनों लोगों के दिल और दिमाग पर राज कर रही है। इस योजना से जुड़ने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिये। इस योजना में जुड़ने से जुड़ने के लिए आप एक अकाउंट खुलवाना होगा। वहीं आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिये।
READ MORE: TECHNOLOGY WEB : 200 साल बाद ऐसी दिखेगी दिल्ली? AI ने दिखाई कुछ खास तस्वीरें
Sukanya Samriddhi Yojana : निवेश पर अब बेटियों को 8 फीसदी ब्याज मिलने जा रहा है। यह पहले यह दर 7.6 प्रतिशत थी। जिसे अब बढ़ा दिया गया है। आपकी लाडो की उम्र 15 साल होने तक 250 रुपये प्रतिवर्ष निवेश करना होगा। इस योजना में 250 रुपये से 1.50 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। स्कीम की मैच्योरिटी पर एक मुश्त छप्परफाड़ रकम मिल जाएगी।
Sukanya Samriddhi Yojana : सुकन्या समृद्धि योजना की मैच्योरिटी पर आपको एक मुश्त बंपर रकम मिल रही है, जिससे हर कोई मालामाल होने का ख्वाब पूरा कर रहा है। आपको स्कीम में जन्स से हर महीने 12,500 रुपये का निवेश करेंगे तो सालभर में वो 1,50,000 लाख रुपये निवेश करेंगे। इसके साथ ही इस तरह वो 15 साल में 22,50,000 रुपये निवेश करना होगा। पुरानी ब्याज दर 7.6 के हिसा से 43,43,071 रुपये ब्याज के रूप में मिल जाएंगे। मैच्योर होने पर बेटी को 65,93,071 रुपये की इनकम आराम से हो जाएगी।
READ MORE: Ratna Jyotish: नीलम रत्न धारण करने से मिलेगा आर्थिक लाभ, नौकरी और व्यवसाय में खूब तरक्की